उत्तर प्रदेशजीवन शैली

मेडिकल कराने गई पीड़िता से महिला चिकित्सक की बदसलूकी, मुख्यमंत्री से की शिकायत

आगरा: थाना सदर बाजार के अंतर्गत शहीद नगर की रहने वाली दिव्या जैन के साथ लेडी लॉयल हॉस्पिटल की एक महिला चिकित्सक द्वारा बदसलूकी की गई। पीड़िता का मेडिकल भी नहीं किया गया। घटनाक्रम के दौरान महिला कांस्टेबल भी चुपचाप रही। इस संबंध में पीड़िता ने मुख्यमंत्री सहित महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई हैं।
पीड़िता दिव्या जैन के अनुसार धीरज अग्रवाल नाम का एक युवक काफी समय से उसको परेशान कर रहा हैं। रास्ते में मिलने पर उसे डरा व धमकाया करता था। पीड़िता की फोटो खींचकर युवक ने एडिट कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। साथ ही किसी और से शादी न करने की धमकी भी दी। बाद में पीड़िता की शादी हो जाने के बाद भी लगातार उसे पर परेशान करता रहा।


इस संबंध में पीड़िता दिव्या जैन ने थाना ताजगंज में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता के अनुसार थाना ताजगंज पुलिस द्वारा उसका मेडिकल कराने के लिए एक महिला कांस्टेबल के साथ 29 अक्टूबर को लेडी लॉयल हॉस्पिटल भेजा गया। यहां तैनात महिला चिकित्सक शैफाली अग्रवाल ने पीड़िता से काफी अभद्र व्यवहार करते किया तथा कहा कि तुझ जैसी लड़कियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। इस दौरान बाहर खड़े पीड़िता के पिता की सहमति भी नहीं ली गई और उसे बिना मेडिकल किए भगा दिया गया। पीड़िता रोते रोते हॉस्पिटल से थाने पहुंची और अपनी शिकायत बताई। पुलिस द्वारा कोई एक्शन न लेने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री व महिला आयोग में शिकायत भेज महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।