उत्तर प्रदेशजीवन शैली

भव्य दीपोत्सव पर ‘राममय’ श्री अयोध्या धाम ने 25 लाख से अधिक दीप हुए प्रज्वलित

लखनऊ। भव्य ‘दीपोत्सव-2024′ के पावन अवसर पर आज श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के अवतरण व लीलाओं की साक्षी माँ सरयू की आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सरयू मैया की निर्मल-अविरल जलधारा सबके जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करे, सबका कल्याण हो, यही प्रार्थना है। दीपोत्सव-2024’ के पावन अवसर पर ‘राममय’ श्री अयोध्या धाम ने 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित करने के साथ ही पुनः सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सनातन संस्कृति का जयघोष किया है।साथ ही, माँ सरयू जी की एक साथ 1 हजार 121 श्रद्धालुओं ने आरती का सौभाग्य प्राप्त कर एक और विश्व कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया है।

पूज्य संत जन/धर्माचार्यों के आशीर्वाद तथा श्रद्धालुओं व रामभक्तों के प्रयासों से अर्जित इस उपलब्धि की सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राणप्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में आज 25 लाख से अधिक स्वर्णिम दीपों ने पुनः त्रेतायुगीन अयोध्या को जीवंत कर दिया।

प्रभु श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुनः विराजमान होने के उपरांत आयोजित इस प्रथम दीपोत्सव पर भक्तवत्सल, करूणानिधान से प्रार्थना है कि दिव्य एवं भव्य दीपोत्सव के इस अलौकिक प्रकाश से संपूर्ण जगत आलोकित हो। सभी के जीवन में सुख, शांति तथा समृद्धि का संचार हो।सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम पुनः असंख्य दीपों के दिव्य प्रकाश से शोभायमान होने जा रही है।

धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनरुत्थान का यह महापर्व दीपोत्सव विश्व को आस्था और आधुनिकता के अद्भुत संगम का दर्शन कराने हेतु पुनः तैयार है। दिव्य-भव्य-नव्य दीपोत्सव में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन यह ‘दीपोत्सव’ ऐतिहासिक है। हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं। 500 वर्ष बाद धर्मधरा अयोध्या धाम में श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर बने उनके भव्य-दिव्य मंदिर में भी हजारों दीप प्रज्वलित हो रहे हैं इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएं। भगवान श्री राम के आगमन पर श्री अयोध्या धाम के दीपों के साथ अपने घरों में भी आत्मीयता और समता का दीपक अवश्य प्रज्वलित करें।