आगरा। प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी द्वारा पर्यटकों की “सेवा सुरक्षा एवं संवेदना” को ध्यान में रखते हुए ताजमहल पर आने वाले सभी पर्यटकों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए ताजमहल के पश्चिमी गेट पर थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है जो पर्यटकों को हर समय सहायता उपलब्ध कराती है।
आज हैदराबाद से आए 81 वर्षीय पर्यटक दंपति ताजमहल देखने के बाद थके हुए थे जिनकी सहायता थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम ने की अपनी कुर्सियों पर बिठाकर उन्हें पानी पिलाया और उनको आराम दिया पुलिस की सहायता के लिए उन्होंने बहुत आभार व्यक्त किया।
शिरडी महाराष्ट्र से आए पैर से दिव्यांग पर्यटक श्रीकांत ताजमहल देखने के बाद काफी थके हुए थे जिन्हें थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम ने अपने पास बिठाकर पानी पिलाया और कुछ देर आराम करने के बाद उन्हें ससम्मान विदा किया उन्होंने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
इसी तरह त्रिपुरा से आए एक पर्यटक परिवार का छोटा बच्चा ताजमहल देखने के बाद काफी थका हुआ था जिसे ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम द्वारा अपने पास बिठाकर पानी पिलाया गया और उसको कुछ देर आराम कराया गया जिससे पर्यटक परिवार बहुत खुश हुआ।ताज सुरक्षा पुलिस ने अपनी फ्रेंडली एवं सहयोगी कार्यशैली से अलग पहचान बनाई है। ताजमहल पर आने वाले पर्यटक का सुरक्षा पुलिस की फ्रेंडली वर्किंग को बहुत पसंद करते हैं।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, उप निरीक्षक प्रशिक्षु पंकज पटेल, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी,आरक्षी इंद्रजीत सिंह सम्मिलित हैं।