आगरा। ब्राह्मण परिषद आगरा, हर वर्षों की भाती इस वर्ष भी पुराने लक्ष्मी गणेश जी का विसर्जन स सम्मान एवं विधि विधान पूर्वक करने जा रहा है। इस अवसर पर आज 30 अक्टूबर को इस आयोजन का शुभारंभ किया गया तथा इस बार भी शहर भर में 101 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर पुराने लक्ष्मी गणेश जी एकत्रित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रेस वार्ता आयोजित कराई गई स्थान होटल पन्ना पैराडाइज, निकट कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद रोड पर शाम 4:00 बजे। संयोजक सुनील दुबे ने बताया कि आज ब्राह्मण परिषद ने अपनी अनूठी पहल जो कि विगत 8 वर्षों से चलाई जा रही है इसका शुभारंभ किया, “हम घर-घर जाकर पुराने लक्ष्मी गणेश जी एकत्रित करेंगे. दीपावली पूजन के बाद घर से बाहर रख दिए जाते हैं. मन में बड़ी पीड़ा सी रहती है कि हमारे ईस्ट जिनका कि हम साल भर पूजन करते हैं और दीपावली के बाद उनका घर से बाहर रख दिया जाता है. अपने भगवान का अपमान देखकर मन बड़ा दुखी हो जाता है और ऐसा ना हो इसके लिए हमारा यह प्रयास है।
सुनील दुबे, इस वर्ष भी विगत वर्षों की भांति 100 से अधिक स्थान शहर भर में लगाई गई हैं, जहां नगर वासी अपने घर से पुराने लक्ष्मी गणेश जी रख सकते हैं कर सकते हैं. मैं सभी शहर वासियों से एक अपील भी करता हूं कि आप सहयोग करें और इस अनूठी पहल से जुड़े,”
प्रांजल भारद्वाज ने बताया कि ब्राह्मण परिषद की शुरुआत 1983 में हुई थी. “हम सभी को मिलकर आगे आना चाहिए और इस अनूठी पहल को कामयाब बनाना चाहिए, जिससे कि हम अपने इष्ट का अपमान होने से बचा सके और उनको सा सम्मान विदा कर सकें।विसर्जन 6 नवंबर को यमुना घाट हाथी घाट पर नगर निगम के द्वारा बनवाया गए कुंड में विसर्जित, ब्राह्मण परिषद के द्वारा किया जाएगा।
ब्रह्म दत्त पंडित जी लोगों से आग्रह करते हैं कि आप पुराने लक्ष्मी गणेश जी हमें दें, ना कि उनको पीपल के पेड़ के नीचे, कहीं गंदे स्थान पर या गलियों में ना रखें. ब्राह्मण परिषद का उद्देश्य है कि भगवान का अपमान ना हो। विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , आगरा, श्री सुनील दीक्षित जी , पंडित ब्रह्मदत्त पंडित जी , श्री पंकज मिश्रा जी, श्री हरिओम शर्मा, श्री सतीश दुबे, श्री कपिल बाजपेई , श्री सुधीर गोयल , ऋषि दुबे , प्रांजल भारद्वाज सपन दुबे अभिषेक दुबे शिवनाथ जादौन अशोक लोधी अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।