उत्तर प्रदेशजीवन शैली

ग़ैर मुस्लिमों को मस्जिद का परिचय कराके अमली दावत पेश करें : मुहम्मद इक़बाल

आगरा | मस्जिद नहर वाली के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज जुमा के ख़ुत्बे में लोगों से अपील की कि वो अपने इलाक़ों में ग़ैर मुस्लिमों को अपनी मस्जिद का परिचय कराएं। उन्होंने कहा कि देश में कई जगह इस तरह के प्रोग्राम शुरू हो चुके हैं, और माशाअल्लाह इसके रिज़ल्ट बहुत अच्छे आ रहे हैं। जो भी ग़ैर मुस्लिम मस्जिद का विज़िट करता है, वो बहुत अच्छा असर लेकर वापस जाता है। यह भी दावत का ही हिस्सा है कि हम लोगों को अपनी इबादतगाहों के बारे में जानकारी दें, उन्हें मस्जिद में बुलाकर मस्जिद की अलग-अलग चीज़ों के बारे में बताएं, जैसे किब्ला रुख़, मिंबर, अज़ान, वुज़ू, जाय-नमाज़, सफ़ वग़ैरह। और साथ ही उन्हें हिंदी या अंग्रेजी का क़ुरआन का तर्जुमा पेश करें, और अगर मुम्किन हो तो कुछ नाश्ते का भी इंतेज़ाम कर लें। यह एक बेहद ज़रूरी ज़ुबानी दावत का अमल है। हमारा काम है अपनी तरफ़ से अच्छे अंदाज़ में अपनी इबादतगाह का परिचय कराना। पूरी दुनिया के इंसानों के दिल अल्लाह तआला के इख़्तियार में हैं। कब किसका दिल बदल जाए, हमें नहीं मालूम। हम अपना काम करें और अल्लाह पर छोड़ दें। असल बात यह है कि अभी तक इन लोगों को पता ही नहीं है कि वुज़ू क्या होता है, मस्जिद में कैसे नमाज़ अदा की जाती है, इमाम का क्या मतलब है, किस वक्त कौन-सी नमाज़ अदा की जाती है। यह जानकारी तो हमें ही देनी है। जो दीन हमारे पास पहुँच चुका है, उसे दूसरों तक पहुँचाना अब हमारे ही ज़िम्मे है। इसका जवाब हमें देना है। इसलिए इस पैग़ाम को दूसरों तक ज़रूर पहुँचाएं और हर एक ज़िम्मेदार अपनी मस्जिद के बारे में अपने ग़ैर मुस्लिम भाइयों को उसकी दावत देकर बुलाएं। इससे समाज में एक अच्छी तब्दीली आएगी, इंशाअल्लाह। अल्लाह हम सब को तौफ़ीक अता फ़रमाए।