दिल्लीदेश विदेश

लद्दाख में विशाल सौर टेलीस्कोप बनाएगा भारत, सूर्य पर हो रही गतिविधियों को समझने में मिलेगा मदद

नई दिल्ली। सूर्य पर नजर रखने के लिए भारत लद्दाख में नेशनल लार्ज सोलर टेलीस्कोप (एनएलएसटी) स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। इस परियोजना का नेतृत्व भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आइआइए), बेंगलुरु की निदेशक प्रोफेसर अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम कर रही हैं।

इस परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। हालांकि परियोजना को अंतिम मंजूरी का इंतजार है।सूर्य पर हो रही गतिविधियों को समझने और उसपर शोध करने में भी मदद मिलेगी।