उत्तर प्रदेशजीवन शैली

काज़ी ए हिंदुस्तान के निर्देश पर बहराइच में प्रभावित क्षेत्रों में उलेमा किराम ने बांटी राहत सामग्री

बरेली। हाल में बहराइच में हुए फसाद के चलते लोगों को जान व माल से नुकसान उठाना पड़ा जिसमें लोगों को खाने पीने की परेशानियों का सामना करना पड़ा।. लोगों ने बरेली मरकज़ से लगातार राबता किया गया l जिसको देखते काज़ी ए हिंदुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान के निर्देश पर काज़ी ए अयोध्या मुफ्ती अब्दुल मुस्तफा हशमती साहब की सदारत में जमात रजा़-ए मुस्तफ़ा व उलेमा किराम के प्रतिनिधिमंडल ने आज बहराइच में राहत सामग्री बाटी जिसमें 200 परिवारवालों को दो महीने का राशन के साथ कपड़े, कम्बल व रज़ाई बाटें गये l

जमात रजा-ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि काज़ी ए अयोध्या मुफ्ती अब्दुल मुस्तफा हशमती सहाब राहत सामग्री का समान लेकर पहुचे तो मदद करने में हमारा स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन ने सहयोग किया, जिससे पहले चरण में ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों तक मदद पहुची और उम्मीद जताई कि यह मदद मौजूदा कठिनाइयों के बीच राहत देगी l पीड़ितों के घर तक जाकर उन्हें राशन के पैकेट और रोजमर्रा का सामान व कपड़े, कम्बल दिया l उन्होंने बताया कि उलेमा किराम की एक कमेटी बनाई है, जो राहत का काम देखेगी l जिन लोगों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई उन लोगों को चिन्हित कर दूसरी लिस्ट तैयार कर मरकज़ से दूसरे चरण में राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जाएगा l

प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल मुस्तफा हशमती सहाब के अलावा मौलाना मुहम्मद आलम अज़हरी, मौलाना मुहम्मद सिद्दीक हसन साहब, मौलाना शमसुद्दीन साहब, मौलाना मुहम्मद हसीब रिज़वी, मौलाना अब्दुल रहमान कादरी साहब आदि उलेमा किराम मौजूद रहे l