उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद जिला जज के खिलाफ कठोर एक्शन लें चीफ जस्टिस :- एडवोकेट सरोज यादव

आगरा। गाजियाबाद में जिला जज द्वारा वकील भाइयों के ऊपर लाठी चार्ज कराकर जानलेवा हमले के विरोध में आज दिवानी कचहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया।

अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर के अंदर जिला जज गाजियाबाद और पुलिस प्रशासन के लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन करते हुए वी वांट जस्टिस के नारे लगाए। जनपद न्यायालय परिसर में प्रभात फेरी और विरोध प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता कचहरी के गेट नंबर दो पर एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया।

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर जिला जज गाजियाबाद द्वारा कराए गए बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर की गई हड़ताल के दौरान सोमवार को आगरा के अधिवक्ता भाइयों बहनों में रोष व्याप्त ।

धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं बार काउंसिल ऑफ यू पी के सदस्य पद की प्रबल दावेदार एडवोकेट सरोज यादव ने जिला जज गाजियाबाद द्वारा वकील समुदाय पर कराए गए लाठी चार्ज को लेकर न्यायिक तंत्र पर सवालिया निशान लगाते हुए कड़े शब्दों में भर्त्सना की और कहा कि न्यायिक अधिकारियों के दंभी और अभद्रता पूर्ण व्यवहार को अधिवक्ता समुदाय कतई सहन नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि अगर न्यायिक अधिकारी को अपना सम्मान अच्छा लगता है तो उन्हें अधिवक्ता समुदाय के सम्मान और स्वाभिमान का भी पूरे मन से ध्यान रखना होगा। सम्मान लेना चाहते हैं तो सम्मान करना भी सीख लें अन्यथा जिस तरह से अधिवक्ता कानून की व्याख्या समझाते हैं उसी तरह से सम्मान और स्वाभिमान की व्याख्या भी समझाना बखूबी जानते हैं।

उन्होंने कहा अधिवक्ता पीड़ित वर्ग की आवाज बनकर न्याय की लड़ाई लड़ता है तो भला अपने साथ अपमान को कैसे बर्दाश्त करे लेगा। एडवोकेट सरोज यादव ने पूरे प्रदेश के वकील बहन भाइयों से अपील की है कि अब समय आ गया है कि सभी एकजुट होकर अपने मान सम्मान की लड़ाई के लिए आंदोलन की राह पर डटे रहे और जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक कतई पीछे न हटें। इस प्रकरण पर उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस से वकीलों से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने वाले और लाठी चार्ज कराने वाले जिला जज गाजियाबाद के खिलाफ कठोर एक्शन लेने की मांग की।

धरना प्रदर्शन स्थल पर मार्गदर्शन वरिष्ठ अधिवक्ता करतार सिंह भारतीय, सुरेन्द्र लाखन, राकेश नौहवार , वरुण गौतम आदि ने किया। एडवोकेट ओपी सिंह, अर्जुन सिंह, एडवोकेट ऋषि चौहान, एडवोकेट विनय सिंह, एडवोकेट लक्ष्मी लवानिया, एडवोकेट तनिषा, एडवोकेट किरण, एडवोकेट बबीना आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।