उत्तर प्रदेशराजनीति

मलपुरा की मृतक बालिका के परिजनों से मिला महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल

आगरा । मलपुरा मे 31 अक्टूबर को अगवा बालिका का शव 1 नवम्बर को बोरे मे बंद मिला था। मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष अमित सिंह और जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा के नेतृत्व मे मलपुरा पहुँच कर मृतक बालिका के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और घटना की जानकारी ली और कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा की उन्हें बालिका के परिजनों ने बताया की बालिका की हत्या करने वाला युवक बालिग है। लेकिन पुलिस उसे नाबालिग बता रही है। उन्होंने कहा की एक अकेला युवक एक बालिका की हत्या कैसे कर सकता है, इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं इस बात की भी जाँच होनी चाहिये। जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा की दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। और परिजनों को 20 लाख का मुआवजा देने की भी मांग की हैं। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह, हेमंत चाहर, महानगर मीडिया प्रभारी, याकूब शेख, अज़हर वारसी, अश्वनी बिट्टू, अनिल विधोलिया, मोमिन अख्तर, आशीष प्रिंस,भूरी सिंह डंपी,अनिल कुमार सिंह, आरिफ, धर्मवीर शर्मा, लब्बू पंडित, रेखा सिंह, अकबर उस्मानी, अमित वाल्मीकि आदि मौजूद थे।