झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं. राज्य के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी के बटेंगे तो काटेंगे जैसे नारे पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है.
सोरेन ने कहा कि बीजेपी नेता जितना जहर उगलते हैं, उतना जहर सांप के मुंह में भी नहीं होता धार्मिक भावनाएं भड़काकर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्हें इसमें महारत हासिल है और उनके मुताबिक यह चुनाव जीतने का आसान तरीका है.
उन्होंने आगे लिखा कि यह तरीका अंग्रेजों ने इस्तेमाल किया था और वे भी यही कर रहे हैं, लेकिन वे इससे भी आगे जाकर भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने झारखंड के लोगों से कहा कि वे मूल्यों को याद रखें झारखंड के इस चुनाव में मतदान को लेकर अभी भी संशय है, झारखंड के मूल्यों को याद रखें.
जो मूल्य हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाये हैं। बरसमंदा की परंपरा और बाबा साहब द्वारा लिखित संवैधानिक मूल्यों को याद करें। ये मूल्य हमें जाति, पंथ और धर्म से परे मतदान में समानता प्रदान करते हैं।