उत्तर प्रदेश

विधानसभा 118 संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद के खिलाफ बहेड़ी कोतवाली में पहुंची तहरीफ

बहेड़ी। नगर पालिका की दुकान का निर्माण कार्य कर रहे मज़दूर ने पूर्व चैयरमेन पति और अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मजदूर ने जातिसूचक शब्द भी कहें। सकरस गांव के रामोतार का कहना है कि वह कस्बे में पावर हाउस के सामने पंजाबी कॉलोनी में प्लॉट पर काम कर रहा था तभी कैनाल कोठी के बराबर के निवासी नसीम अहमद अपने साथियों तहसीन हैदर खां,नदीम अहमद, दानिश उर्फ बाबा व वसीम पुत्रगण तहसीन हैदर खां निवासीगण पावर हाउस के बराबर में पंजाबी कॉलोनी के साथ राइफल लेकर आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे और जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा कि वह यहां से भागने को कहा औऱ गोली मारने की धमकी दी।