उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

मालती बासू ने मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया उद्घाटन कहा- खेलों से होगा बच्चों का विकास


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल-कूद भी बच्चों के समग्र विकास के लिए बेहद जरूरी है। पालिका अध्यक्ष मालती बासू ने कहा, “ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं। यहां से निकलने वाली प्रतिभाएं भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकती हैं।” उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन और समर्पण की भावना बढ़ती है।


उद्घाटन समारोह में पालिका अध्यक्ष ने ध्वज को सलामी दी, जिसके बाद बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द किशन कुमार, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक दिलीप कुमार त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए खेलों में उनकी भागीदारी को सराहा और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।