आगरा। एन सी वेदिक इंटर कॉलेज के सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के पास छावनी परिषद वार्ड संख्या 6 में स्थित सार्वजनिक शौचालय टैंक टूटा पड़ा है. इसकी जानकारी मिलने पर अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष बशर अल हक रॉकी के नेतृत्व कोंग्रेसियो ने यहाँ का दौरा कर हालात को जाना।
स्थानीय लोगों ने कहा कि उसका विगत 10 माह से अभी तक कोई छावनी परिषद द्वारा सुनवाई नहीं की गई है ना ही उसकी मरम्मत कराई गई।
इसके संदर्भ में सभी क्षेत्रवासियों ने अपना एक शिकायती पत्र छावनी परिषद में प्रस्तुत करते हुए दिया है
इस मौके पर अशोक कुमार बौद्ध ,सुरेश चंद्र राजकुमार श्रीवास्तव, परमजीत सिंह,होरीलाल सुनील सोनकर, किशोर चिंटू ,गौरव सोनकर, हरिकिशन नीरज मासी, पीटर, अनुराग विशन ,रामबाबू, हरिश्चंद्र ,सुनील मासी, बीमा , ज्ञान भाई, आबू नफीस, मनोज ,दीपक, बिट्टू दीपू, प्रदीप, सुभाष, अजय सोनकर ,राजीव सोनकर अमर सोनकर आदि मौजूद थे