पंचायती राज मंत्रालय,भारत सरकार तथा पंचायती राज विभाग उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में 19 नवंबर को ,होटल ताज एंड कन्वेंशन सेंटर,आगरा में
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी तथा निदेशक पंचायतीराज उ.प्र.श्री अटल कुमार राय ने कार्यक्रम की तैयारियों हेतु संबंधित विभागों के साथ की समीक्षा बैठक
“पंचायतों द्वारा सेवा वितरण को बढ़ाना” Enhancing Service Delivery By The Panchayats” की थीम पर, पंचायतीराज विभाग द्वारा,धरातल पर सेवा प्रदायगी तथा प्रभावी क्रियान्वयन पर होगा मंथन,
केंद्रीय व राज्य के मंत्रीगण,तथा विशिष्ट जन की कार्यक्रम में रहेगी उपस्थिति
असम,अरुणाचल प्रदेश,नगालैंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगण, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों की रहेगी सहभागिता
आगरा। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार तथा पंचायती राज विभाग उ.प्र.के संयुक्त तत्वावधान में होटल ताज एंड कन्वेंशन सेंटर, में 19 नवंबर 2024 प्रस्तावित एक दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस तथा वर्कशॉप के आयोजन से संबंधित तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में होटल ताज एंड कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई।
बैठक में निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय ने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार तथा पंचायती राज विभाग उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान एक दिवसीय वर्कशॉप तथा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप तथा कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य पंचायतीराज मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा करना, जमीनी स्तर पर पंचायतों के माध्यम से सेवा वितरण को सघन बनाने तथा वर्कशॉप के माध्यम से इस हेतु प्रशिक्षित करना और “विजन 2047” को पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा लागू करने के लिए एक्शन प्लान बनाना है। इस महत्वपूर्ण अखिल भारतीय वर्कशॉप व कॉन्फ्रेंस सम्मेलन में असम,अरुणाचल प्रदेश,नगालैंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगण, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों की सहभागिता होगी।
केंद्र तथा सभी राज्यों के पंचायती राज मंत्रालय से संबंधित विभागों के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, और अन्य प्रमुख हितधारक समूह शामिल होंगे, जो पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा पंचायतों के माध्यम से सघन तथा प्रभावी गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदायगी, तथा सेवाओं के विस्तार,उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं और नीतियों के कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे।आने वाले वर्षों में करोड़ों लाभार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले रणनीतिक सुधारों और सुधारों के लिए आधारशिला पर चिंतन, मंथन तथा प्रशिक्षण पर विभिन्न सत्रों में विचार विमर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम में पंचायती राज्य मंत्री भारत सरकार, प्रो.एस पी सिंह बघेल जी,उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी एवं केंद्रीय व राज्य के मा.मंत्रीगण, सचिव तथा विशिष्ट जन की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी बैठक में मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के स्वागत, यातायात व्यवस्था, आवासीय सुविधा, सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल सम्बन्धी व्यवस्था किये जाने से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित विभागों से सभी आगंतुकों की सूची, उनके ठहरने,लाइजनिंग अधिकारियों को नामित करने, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण,आवागमन की व्यवस्था आदि हेतु समन्वय स्थापित कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
बैठक में निदेशक पंचायती राज विभाग उ.प्र.अटल कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह,अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव,क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती दीप्ति वत्स,तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।