संवाद।। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
अज़मेर । सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर द्वारा दीपावली मिलन का आयोजन शिक्षा बोर्ड सभागार में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणा गौड़ एवं बीना रानी द्वारा गाया गया दीप प्रज्वलन मंत्र व सरस्वती वंदना व ईश वंदना से आरंभ हुई।
ॐ, हास्य व ताली वादन भंवरलाल टाक द्वारा प्रभावी रूप से करवाया गया।
महासचिव के के गौड़ ने अपने उदभोदन में सुख समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दीं और दीपोत्सव का महत्व बताया।पिछले दो वर्षों से संस्था ने कई नवाचार करके सीनियर सिटीजन के लिए नये आयाम स्थापित किये हैं और आगे संस्था के लिए बस व जमीन, भवन आदि की योजना को क्रियान्वित करना रहेगा।
समूहों द्वारा नव मनोनित 33 सह-सचिवों को मंचासीन करवा कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया।
मलेशिया में आयोजित वरिष्ठ नागरिक ओपन एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने पर नरेंद्र बनवीर व बृज भूषण शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मारवाड़ी नृत्य की कड़ी में सुनीता राठौड़ ने पीली लूगड़ी का झाला….., और कुमुद भटनागर ने टूटे बाजूबंद री लूम लड़…. पर मनमोहक नृत्य कर समा बांध दिया तथा दर्शक भी झूमने लगे।सत्यप्रभा ने- मेरे जीवन साथी…. गीत गाकर लता जी की याद ताजा करदी।बृज भूषण शर्मा ने- सांसों की जरूरत है जैसे…, सुरेश केवलरामनी ने-…जीवन से भरी तेरी आंखें…, हेमराज महावर ने-खुदा भी आसमां से जब जमीं पर…, चंदन सिंह ने-धीरे से चलो मेरी बांकी हिरनियों…, डॉ. माथुर ने ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा… गाकर किशोर, मुकेश, रफी को जीवंत कर दिया।
महिला समूहों द्वारा 2 लघु नाटिकायें-दीपावली एवं सही फैसला ने सभी के मन को छुआ।
भजन व कविता की कड़ी में बृज सिंह राठौड़, के के गौड़, जे पी शर्मा, तान सिंह, ऐ के मिश्रा, मदन खंडेलवाल, बीना रानी, प्रेमलता आदि की प्रस्तुतियों ने खूब वाह वाही बटोरी।
अंत में सभी ने मिलकर झूम झूम कर सामूहिक नृत्य कर मौसम खुशगवार कर दिया।
धन्यवाद प्रस्ताव संस्था अध्यक्ष जे पी शर्मा द्वारा दिया गया।
सभा का सफल संचालन सुभाष दत्त द्वारा किया गया।सभा में रतनलाल ऐरन, अमरचंद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार शर्मा, डी पी सिंह,आर के रोहिल्ला, रमेश उबाना, रामसिंह जैसवाल, गोविंद कच्छावा, सरोज देवी, मनोहरलाल टाक, वीरेन्द्र सिंह यादव, ओमप्रकाश पीपल, मिथलेश चौहान, प्रेरणा गौड़, पी के मिश्रा, एस बी माथुर, स्नेह लोईवाल, हरलाल जिरोता,हेमराज महावर, कस्तूरी सोलंकी, गीता शर्मा, भंवरलाल टाक, राधेश्याम निर्माण, नारायण लाल आदि उपस्थित रहे।