उत्तर प्रदेशजीवन शैली

कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं

परिणय सूत्र में बंधे वर वधू

सामूहिक विवाह में दिखा खुशी का इजहार अपनी बेटियों की तरह सभी ने दी प्यारी बेटियों को विदाई

आगरा। हरिनाम संकीर्तन सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित तृतीय सामूहिक विवाह समारोह मंगलवार को बड़ी  ही धूम धाम से परशुराम पार्क 100 फुटा रोड शमशाबाद आगरा पर संपन्न हुआ।
हरिनाम संकीर्तन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित गरिमा किशोरी जी ने बताया ट्रस्ट द्वारा तृतीय आयोजन बड़ी  ही धूम धाम से संपन्न हुआ। ट्रस्ट की ओर से वर वधु को दांपत्य जीवन जीने के लिए ग्रहस्ती का सम्पूर्ण सामान दिया गया।

ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य श्याम भोजवानी ने बताया ट्रस्ट ऐसे आयोजन प्रति वर्ष करता है। ट्रस्ट का प्रयास रहता है किसी भी जरूरत मंद परिवार की कन्या को बोझ ना समझा जाये ट्रस्ट सभी प्यारी कन्याओ का विवाह प्रति वर्ष करने का प्रयास करेगा। प्रातः बेला में राजेश्वर मंदिर से बड़ी ही धूम धाम से बैंड बाजो की मधुर धुन पर घोड़ी पर सवार होके दूल्हे राजाओ की घुड़चढ़ी के साथ बारातियों का भव्य स्वागत गुजरात साड़ी द्वारा किया गया बारात विवाह स्थल पर पहुंची विधि विधान के साथ दरवाजे की पूजा परंपरा संपन्न हुई उसके साथ ही भव्य मंच पर वरमाला का कार्यक्रम हुआ दूल्हा दुल्हन को आये हुए अगूंतको ने आशीर्वाद दिया। बारातियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की गई देर रात बेटियों की विदाई सभी की आंखें हुई नम।
कार्यक्रम का कुशल संचालन बलवीर सिंह बघेल द्वारा किया गया ।

इस मौक़े पर महंत योगेश प्रकाश भारद्वाज, राकेश उपाध्याय, समाजसेवी श्याम भोजवानी, सुमन भारद्वाज,भगवान अवतानी, महेश मंगरानी, बंटी करीरा, मोतीराम अमूलनी,दादा चतुरमल,विवेक यादव, गुरदास मल संगतानी,अमरलाल खोरेजा राजेंद्र कुमार, जेतली, प्रदीप बनवारी,योगेश जरानी, राजा सुखनानी,गुरमुख व्यानी,श्रीनिवास अग्रवाल, रोहित गोयल, राजू गोस्वामी,मनोज,दिनेश मदान ,आदि लोग उपस्थित रहे।