संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रकाश दिवेदी ने हिस्सा लिया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। विधायक प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने का एक बेहतर मंच प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। कहा कि खेल में जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसमें भाग लेना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना है।
प्रतियोगिता के दौरान दो दिन तक विभिन्न खेलों में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्राथमिक बालिका वर्ग में कमासिन क्षेत्र की अर्चना और बिसंडा क्षेत्र की महिमा ने संयुक्त रूप से व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती, जबकि प्राथमिक बालक वर्ग में बिसंडा क्षेत्र के सत्यम और जूनियर बालक वर्ग में बबेरू क्षेत्र के पवन ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह, जूनियर बालिका वर्ग में जसपुरा क्षेत्र की प्रांशी ने तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप का तमगा जीता।
जूनियर स्तर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कमासिन क्षेत्र की रक्षा ने पहला और जसपुरा क्षेत्र की प्रांशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में जसपुरा की प्रांशी ने प्रथम स्थान और बबेरू की ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में नरैनी क्षेत्र की रोशनी प्रथम और जसपुरा की प्रांशी दूसरे स्थान पर रहीं।
प्राथमिक बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में बिसंडा क्षेत्र के लवकुश ने पहला स्थान और कमासिन क्षेत्र के संदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया। 50 मीटर दौड़ में तिंदवारी क्षेत्र की अंजली प्रथम और जसपुरा क्षेत्र की नजरीन द्वितीय स्थान पर रहीं।
रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोकगीत/लोकनृत्य और एकांकी में कमासिन क्षेत्र ने बाजी मारी। जिमनास्टिक और योगा में यूपीएस कनवारा की टीम विजेता रही। समापन समारोह में बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी और शिक्षक कोऑपरेटिव के चेयरमैन जय किशोर दीक्षित ने विधायक प्रकाश दिवेदी और विशिष्ट अतिथि रजत सेठ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।