राजस्थान

बीजेपी के नारों से देश में अराजकता और भय का माहौल । अमीन पठान

पुणे। राजस्थान प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के महासचिव अमीन पठान के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र की भाजपा सरकार और महाराष्ट्र की भाजपा नित महायुति सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रकट किया गया।

अमीन पठान ने बताया कि देश में भाजपा सरकार द्वारा लगातार नफरती व देश विरोधी बयानबाजी की जा रही है। संविधान के खिलाफ आमजन में भेदभाव की भावना पैदा करते हुए भाजपा सरकार आजकल नए-नए नारे दे रही है. बटेगे तो कटेंगे, हिन्दू खतरे में है, देश खतरे में है. महिलाओं के मंगलसूत्र छीन जाने, सम्पतियों पर कब्जा करने जैसे बयानबाजी कर रही है। जिससे पूरे देश में अराजकता और भय का माहौल बना हुआ है। मैं बस पूछना चाहता हूँ कि क्या देश में खतरा है? जो लोग ऐसे नफरती बयान और धर्म चात्तरे में है जैसी बात करते है हकीकत में उनकी पार्टी खतरे में है. अगर देश को खतरा है तो वो भाजपा से है। क्योंकि यही लोग सुबह से शाम तक बांटने काटने की बात कहते है। हमने तो हमेशा देश को एक रखने की कोशिश की। देश को एक रखने के लिए कितने ही क्रांतिकारी शहीद हो गए। दरअसल भाजपा सरकार लोगो का ध्यान मंहगाई, बेरोजगारों किसानों, मराठों, अल्पसंख्यकों, दलितों व महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचारों आदि के मुद्दों से भटकाना चाहती है।

लेकिन हमें एकजुट होकर इस केन्द्र सरकार से पिछले 10 वर्षों का हिसाब मांगना चाहिए कि आखिर भाजपा पार्टी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने चुनावी गारंटीयों में बेरोजगारों को दो करोड़ नौकरियों देने, देश में काला धन वापस लाने. किसानों की आमदनी दोगुनी होने, माँ-बहनों का बेटा बनकर सुरक्षा करने व देश का चौकीदार बनकर देश की रक्षा करने का वादा किया था। इन सब वादों को पूरा क्यों नहीं किया। क्यों आज देश में बेरोजगार, किसान, दलित, मराठों व अल्पसंख्यकों को सड़कों पर आकर मोदी सरकार के खिलाफ अपनी जायज मांगों के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

इन्होंने देश के गरीबों को अपने हाल पर छोड दिया है। मोदी और शाह सिर्फ देश में अडानी अंबानी की मदद करते है यानि इस देश को लोग चला रहे हैं 2 पैसे वाले और 2 हुकुमत बाले। मोदी सरकार अरबपतियों का लगभग 16 लाख करोड़ रुपया माफ कर चुकी है, लेकिन गरीबों का एक रुपया माफ नहीं किया। वहीं कांग्रेस सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपया माफ किया था।

पठान ने बताया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमितशाह विपक्ष पार्टी के नेताओं को चिन्हीत करके डराने और धमकाने का कार्य कर है। नरेन्द्र मोदी जहाँ सरकार नहीं बना पाते है, जिसका एक उदाहरण महाराष्ट्र में जनता द्वारा चुनी काग्रेस, शिवसेना व NCP गठबंधन से बनी महाविकास अधाठी सरकार को गिराया गया। वहीं नेताओं के पीछे ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों को लगा देते है तथा तरह-तरह के आरोप लगा कर उन्हें जेल में डाल देते है। लेकिन आप कब तक लोगों और नेताओं को जांच एजेंसियों के नाम पर डराएँगे, कितने लोगों को जेल में डालेंगे। आप कितना ही देश को तोडने की कोशिश करें, यह देश नहीं टूटेगा, क्योंकि देश मोहम्बत, संविधान और भाईचारे से चलता है।

पठान ने बताया ये विचारधारा की लड़ाई है, संविधान को बचाने की लड़ाई है, नफरत को मोहब्बत से हराने की लड़ाई है। लेकिन भाजपा इस संविधान को खत्म करने में लगी हैं। मोदी सरकार ये काम सरकारों को गिराकर किसानों से धन छीनकर, अरबपतियों का कर्ज माफ करके करती है। देश की आजादी में इन लोगों का कोई योगदान नहीं है। महात्मा गांधी जी ने जब भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान किया, तब RSS के लोग अंग्रेजों के लिए नौकरी कर रहे थे। आज ये लोग हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं। देश में मॉब लिंचिग के नाम पर 65-70 साल के बुजुर्गों और युवाओं पर अत्याचार किया जा रहा है। भाजपा शासन में कभी गी-मांस के नाम पर, तो कभी लय जिहाद के नाम पर बेगुनाहों पर अत्याचार करने और देशद्रोही साबित करने का काम किया जा रहा है। इस सरकार ने अपने नफरती भाषणों से समाज में जहर घोल दिया है। यदि समय रहते इस भाजपा सरकार को उखाड़कर फेंका ना गया तो यह पूरे देश के युवाओं, किसानों, बेरोजगारी को और आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर देगी।