उत्तर प्रदेश

सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई:पुलिस ने दुकानदारों को चलान काटने की दी चेतावनी

सड़क किनारे अतिक्रमण किए लोगों पर थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा शख्त

संवाद।। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद में सड़क किनारे अतिक्रमण की समस्या आए दिन जाम का कारण बन रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए कमालगंज थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की

कमालगंज थाना क्षेत्र कस्बे में सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई:पुलिस ने दुकानदारों को चलान काटने की दी चेतावनी

जाम की झाम से परेशान रहते है कस्बे के लोग थाना पुलिस ने दी लोगों को शख्त हिदायत
फुटपाथ पर खड़ी गाड़ियों के काटे चालान

थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने सड़क किनारे दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि अगर फिर से अतिक्रमण पाया गया तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसमें चालान भी काटे जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के अतिक्रमण के लिए दुकानदार खुद जिम्मेदार होंगे

दुकानदारों को दी गई चेतावनी — थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष ने दुकानदारों से कहा कि वे अपने दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं लगने दें और इस बारे में सोचने से भी बचें। उन्होंने व्यापारियों को समझाते हुए बताया कि मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण होने से न सिर्फ राहगीरों को परेशानी होती है , बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी अनियंत्रित हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।