उत्तर प्रदेशजीवन शैली

हज़रत सैयद बदीउद्दीन ज़िंदा शाह मदार (आरए) का 608 वा तीन दिवसीय उर्स मुबारक 18 नबम्बर से

कानपुर। हज़रत सैयद बदीउद्दीन ज़िंदा शाह मदार (आरए) का 608 वा तीन दिवसीय उर्स मुबारक 18 नबम्बर को शुरू होगा, उर्स का समापन 20 को होगा।
उर्स के सम्बन्ध में सय्यद अख़्तर मुजीब मदारी ने बताया कि सैय्यद बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार का जन्म 1 शव्वाल उल मुकर्रम 242 हिजरी या 30 जनवरी, 857 ई. को हुआ था। 17 जमादिउल अव्वल, 838 हिजरी या 17 दिसंबर 1434 ई. को लगभग 578 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

सैय्यद अख़्तर मुजीब ने बताया कि दुनिया भर में उनके 1442 चिल्ला गाह हैं। शाह मदार की वंशावली रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम तक जाती है। वह पैतृक और मातृ दोनों तरफ से सैयद थे, उनकी मां बीबी फातिमा तबरीज़ी हसनी सैयद थीं और उनके पिता हुसैनी सैयद थे।