सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन के चिकित्सकों ने लगाया मधुमेह जागरूकता शिविर
आगरा। आज डायबिटीज दिवस पर सुबह भोर होते ही ,जोनल पार्क,शास्त्रीपुरम में सिकंदरा बदला डॉक्टर्स एसोसिएशन के चिकित्सकों ने लगाया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर। एसबीडीए के अध्यक्ष एवं आईएमए के अध्यक्ष निर्वाचित डा पंकज नगायच ने बताया कि आज पूरे शहर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कई पार्कों एवं हॉस्पिटल्स में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत कैंप लगा रहा है।
डा योगेश सिंघल ,उपाध्यक्ष आईएमए ने कहा कि एसबीडीए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रीजनल ब्रांच है और यहां पार्क मैं सभी को मीठा कम खाने के लिए एवं वजन घटाने के लिए हम प्रेरित कर रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव डा मुकेश चौधरी ने कहा कि इंडिया डायबिटीज की राजधानी बनता जा रहा है।नियमित व्यायाम एवं दवाइयां ही इसका इलाज प्रभावी कर सकती हैं।
ima उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह ने चार्ट्स के माध्यम से समझाया कि डायबिटीज एक बारात जैसी है जो अपने साथ कई और बाराती जैसे उच्च रक्तचाप,लिवर डिजीज,आंखों ,किडनी की अन्य परेशानियां लेकर आती है।वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डा संध्या जैन ने बताया कि खाली पेट और खाना खाने के डेढ़ से दो घंटे बाद की शुगर जांच के साथ एक एचबीए1सी जांच भी अब बहुत महत्व पूर्ण है ।इसके साथ लीवर की जांच भी होनी चाहिए।
स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना सिंघल ने समझाया कि सभी सफेद चीजें जैसे चीनी,मैदा,नमक इत्यादि का अपने खाने में स्तिमाल कम करदेना चाहिए।डा बी एस बघेल ने कानों पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया।वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ निधि दीक्षित ने गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज के होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।वरिष्ठ फिजिशियन डा अरुण चतुर्वेदी ने योग भगाएं रोग,पर बोलते हुए विभिन्न आसान जो डायबिटीज में कारगर हैं उनके बारे में बताया।
डा विकास ने बताया कि कैसे अधिक शर्करा इन्फेक्शन के ठीक होने में देर करवाता है।स्त्री रोग विशेषज्ञ डा अंजना ने डायबिटीज के मरीजों को वजन नियंत्रित रखने के साथ खान पान मै विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।डा हर्ष सक्सेना ने आंखों पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मैं बताया।उन्होंने कहा कि कैसे आजकल बहुत तेजी से डायबिटिक रेटिनोपैथी के मरीज बढ़ रहे हैं।
कोषाध्यक्ष डा अमित ने बताया कि धूम्रपान एवं नशाखोरी से लोगों को दूर रह कर,हेल्थी लाइफ स्टाइल अपनाना चाहिए।वैज्ञानिक सचिव डा ज्योति ने सभी का धन्यवाद देते हुए ,कहा कि एसबीडीए नियमित रूप से पब्लिक हेल्थ के कैंपस आयोजित करता रहेगा।डा रिचा एवं अन्य कई चिकित्सकों ने अपने विचार रखे।
निशुल्क ब्लड शुगर का कैंप भी संध्या पैथोलॉजी के सहयोग से लगाया गया।
जोनल पार्क में अनेकों राहगीरों,सुबह टहलने वालों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां इन चिकित्सकों से डिस्कस की।शुगर,जेनेरिक दवाइयां,दवाइयों की कीमत,इंडियन यूरोपियन जनता के अलग अलग हेल्थ पैरामीटर्स,नकली दवाएं एवं खान पान जैसे विषय पर बहुत प्रश्न जनता ने रखे ,और इनका का निराकरण चिकित्सकों ने किया।