जीडी गोयंका स्कूल जूनियर विंग ने किया फंटूस किड्स कार्निवल का आयोजन
कमला नगर स्थित जैन पार्क, डी ब्लॉक में सजेगा बच्चों की मस्ती के लिए मंच
आगरा। एक ओर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए सजे विविध खेलों के स्टॉल तो दूसरी ओर मंच पर नृत्य कौशल का प्रदर्शन करतीं बाल प्रतिभाएं। खूब सारे झूलों पर मस्ती करते हुए बच्चे ले रहे थे बाल दिवस का वास्तविक आनंद।
शनिवार को जीडी गोयंका स्कूल जूनियर विंग ने कमला नगर स्थित जैन पार्क में फंटूस किड्स कार्निवल का आयोजन किया।
कार्निवल का शुभारंभ जीडी गोयंका स्कूल के चैयरमेन केपी अग्रवाल, प्रो वाइस चैयरमेन संजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ, शिवांगी जैन, अंकित जैन, आरुषि अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों संग अभिभावकों का मार्गदर्शन करते हुए चेयरमैन केपी अग्रवाल ने कहा कि बाल प्रतिभाओं का विकास करते हुए बालपन की मासूमियत और काेमलता को बनाए रखना वास्तविक रूप से बाल दिवस है। उन्होंने कहा कि इस तरह के किड्स कार्निवल में बच्चे फन के साथ कौशल विकास की कला भी सीखते हैं और आयोजनों को सामूहिक रूप से कैसे मनाया जाता है इसका महत्व भी समझते हैं।
स्कूल की यूनिट इंचार्ज अवनीत अरोड़ा और एडमिन दिव्या चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्निवल में शहरभर के बच्चों ने अपने माता पिता संग जमकर मस्ती की। बच्चों के लिए लगीं विविध स्टॉल्स पर खाने पीने के साथ कौशल विकास, खेल आदि उपलब्ध रहे। आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, गेम आदि की स्टॉल पर बच्चों ने विशेष आनंद लिया। मंचीय कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
कक्षा एक से 6 तक के बच्चों के लिए इंटर स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता, कक्षा 2 से आठवीं तक के बच्चों के लिए अलग− अलग श्रेणियों में सोलो डांस प्रतियाेगिता एवं दो से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बाल प्रतिभाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन करने के साथ सभी का मनोरंजन भी किया। कार्यक्रम का संचालन शालू शर्मा ने किया।
इस अवसर पर नीतू सिंह, शिल्पी गोयल, पूजा सुडन, मानसी पांडे, केशव कुमार, स्वराज राजपूत, अजय विश्वास, श्वेता विज आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।