आगरा। डॉ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कृष्णा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड रूरल टेक्नोलॉजी आगरा में कुलपति प्रो0 आशु रानी के निदेशानुसार आयोजित अंतर महाविद्यालयी कराटे (पुरुष व महिला वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय निदेशक डॉ0 ए. के. गौतम जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता का समापन विशिष्ट अतिथि डॉ0 अखिलेश चन्द्र सक्सेना (निदेशक- खेल कूद विभाग) जी ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए खेल के प्रति उत्साह वर्धन की बात कही और बच्चों का खेल के प्रति मनोबल बढाया जिसमें आगरा मण्डल की 09 टीमों ने प्रतिभाग लिया।
जिसमें मुख्य रूप से विजेता रहे
महिला वर्ग
टीम कुमते महिला वर्ग में मनीषा, ईशु एवं शिवानी रहे |
45 KG केटेगरी महिला वर्ग में ज्योति मुदगल
50 KG केटेगरी महिला वर्ग में मनीषा
55 KG केटेगरी महिला वर्ग में ईशु
68 KG केटेगरी महिला वर्ग में निशा चौधरी विजेता रहीं
पुरुष वर्ग
व्यक्तिगत काटा में जयवीर सिंह
50 KG केटेगरी में अभिषेक
55 KG केटेगरी में जयवीर सिंह
60 KG केटेगरी में शिवम, चिराग पचौरी
67 KG केटेगरी में शिवा शर्मा
75 KG केटेगरी में राजन बिश्वास
वहीँ टीम कुमते पुरुष वर्ग में चिराग पचौरी, दैविक कुमार, प्रशांत रावत, कार्तिक, अनुज, पाराश कुशवाह विजेता रहे।
प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रो0 रणवीर सिंह (नेशनल पी जी. कॉलेज, भोगाव), चयनकर्ता के रूप में डॉ0 सविता (गवर्नमेंट कॉलेज, मैनपुरी) और डॉ0 उदेव तोमर (नेताजी सुभाष चन्द्र बोष छलेसर परिसर) मौजूद रहे।प्रतिगोगिता का संचालन डॉ0 जय शंकर सिंह (आयोजन सचिव) द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कृष्णा कॉलेज प्रथम रहा।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से डॉ0 महेश सिंह फौजदार, डॉ0 एम्.एम. शर्मा, संजय गौतम, सचिन कुमार, वीरेंद्र सिंह, हेमलता, अनुपम यादव, महेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे। निर्णायकों की भूमिका में पुष्पेन्द्र यादव, मिर्जा बसीम बेग, राहुल कुमार, कृष्णा, ब्रजेश कुमार, मो0 भूषण, रिषभ इत्यादि ने अपना योगदान दिया।डॉ0 ए. के. गौतम निदेशक शामिल रहे।