शिक्षा / सरकारी नौकरी

आर एस कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन

भागलपुर: आर एस काॅलेज, तारापुर में आयोजित दो दिवसीय “बहुउद्देशीय राष्ट्रीय सेमिनार विषय :-“अनुसंधान एवं विकास में उभरते रुझानों और नवाचार के वैश्विक मुद्दों की खोज” के दूसरे दिन का प्रथम सत्र् में ऑनलाईन एवं ऑफलाइन शोध पत्र प्रस्तुतिकरण किया गया। ऑनलाइन प्रजेंटेशन का संचालन Icsrd की डाॅ. आराधना शुक्ला ने किया। वहीं ऑफलाइन शोध प्रस्तुतिकरण प्राचार्य डॉ उदयशंकर दास की अध्यक्षता में किया गया। काॅलेज के प्रो.नीरज कुमार , प्रोफ़ेसर पूर्णिमा गुप्ता, डॉ सबिता कुमारी सहित रिसर्च स्कॉलरों ने अपना पेपर एवं पावर प्रजटेंशन प्रस्तुत किये।


सेमिनार में Icsrd निदेशक डॉ एन कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि आज के बदलते परिवेश में में जीवन संरक्षित एवं पोषित करने के लिए हमें शोध के दिशा में नवाचार को बढ़ावा देने कि जरुरत एवं आवश्यक है। कोरोना के बाद जो आईसुलेशन की प्रक्रिया चली उससे ज़िन्दगी ठहर सी गई।इस परिस्थिति में पढ़ाई और अन्य कार्यालयों में आॉनलाईन माध्यम ही सबसे बड़ा सहायक बन कर हमारे सामने उपस्थित हुआ।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपने जीवन को सुगम बनाने में नवाचार अति आवश्यक है और यह शोध के माध्यम से ही संभव है। कार्यक्रम की आयोजक सचिव प्रोफ़ेसर पूर्णिमा गुप्ता ने कहा कि नवाचार जीवन की गतिशीलता के लिए नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.अश्विनी कुमार ओझा ने बताया कि पहले हम मोटरसाइकिल किक मार कर स्टार्ट करते थे फिर सेल्फ स्टार्ट आया और अब तो फेस देख गाडियां चल रही है।यह नवाचार के माध्यम से ही संभव हो सका है। कार्यक्रम के सह संयोजक प्रोफ़ेसर वसंत कुमार सिंह, डॉ.जसीम रज़ा, डॉ शशि शेखर सुमन, डॉ संतोष कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ नीलू अग्रवाल, डॉ श्रुति कुमारी, डॉ अजय कुमार, अनमोल तबस्सुम, सरिता सिंह, डौली दत्ता, साक्षी कुमार, अखलाक अहमद,सुरज, सुमित अंकित सहित विभिन्न विश्वविद्यालय के शोध छात्र छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अतिथियों एवं प्रतिभागियों को मोमेंट्स एवं मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार के संयोजक डॉ उदयशंकर दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सेमिनार का समापन किया गया।


ज्ञातव हो कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर डॉ भावेश चंद पांडे के कर कमलों द्वारा हुआ।इस मौके पर कुलानुशासक संजय भारती, जे आर एस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ देवराज सुमन, बी आर एम कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अजित कुमार ठाकुर, वि स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ शाहिद रजा जमाल, डीन साइंस प्रोफेसर डॉक्टर विनोद कुमार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीएसडीएस डॉक्टर अतुल चंद्र घोष और आई सी एस आर डी के डायरेक्टर एन कुमार की गरिमामई उपस्थित थी।