राजस्थान

अजमेर की तीन दिवसीय एल्यूमनाई मीट – “राब्ता – रिटर्न टू यॉर रूट्स

संवाद।। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । सेन्ट मेरीज़ कॉन्वेन्ट सी. से. स्कूल, अजमेर की तीन दिवसीय एल्यूमनाई मीट – “राब्ता – रिटर्न टू यॉर रूट्स” के अन्तर्गत देश एवं विदेश से आयी 100 से अधिक भूतपूर्व छात्राओं द्वारा चित्तौड़गढ़ के एतिहासिक दुर्ग का भ्रमण किया गया। मेनाल जल प्रपात एवं वहां स्थित ग्यारहवीं शताब्दी के एतिहासिक मन्दिर के दर्शन किए। समापन समारोह में लेक के बीचों बीच स्थित एक निजि रिसॉर्ट में एल्यूमनाई एसोसिएशन की मीडिया प्रभारी एवं मिसेज राजस्थान दीप्ति चिनारिया द्वारा ट्रेडिश्नल थीम पर फैशन शो का आयोजन किया गया। शो में तीन केटेगरी साडी राउण्ड, राजस्थानी पोशाक – राउण्ड तथा कपल राउण्ड में भूतपूर्व छात्राओं तथा उनके परिवार के सदस्यों ने राजस्थान की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए रैम्प वॉक किया। इसके साथ ही भूतपूर्व छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य, सदाबहार गीतों, इत्यादी की प्रस्तुति दी गयी। लेखिका एलविरा फर्नान्डीज की पुस्तक स्क्रैम्बल्ड लव का विमोचन कविता माथुर, विशाल माथुर, राजेश शर्मा, पूर्णिमा कपूर एवं सचिन यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा कपूर नें किया। गोल्डन जुबली बैच की अनुराधा शर्मा, मधुरिमा न्याति, मधुलिका, विभा भ्रमवर तथा एल्यूमनाई एसोसिएशन की अध्यक्षा सिल्वर जुबली बैच की एलविरा फर्नान्डीज, वर्षा खण्डेलवाल, वेनेस्सा ने प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में पीटा फाउंडेशन, अजमेर की अध्यक्षा प्रेरणा यादव, अंजली, शुभ्रा, सूमन, अलका, डिनिस, शारदा, जनकराज, मालती, विजयलक्षमी, कीर्ति, योगिता, सुरभी, रश्मी, जूही, शिखा, निधी, अंजु, आदि मौजूद थीं।