आगरा। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष शउदय चिब के आदेशानुसार और पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पारस शुक्ला जी के निर्देश पर आगरा के जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन के नेतृत्व में के मणिपुर हिंसा में पीड़ित व्यक्तियों के समर्थन और केंद्र सरकार की विफल नीतियों पर दर्जनों युवा कांग्रेसियों ने संजय पैलेस स्पीड कलर लैब से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला।
जिसमें मुख्य रूप से अनुज शिवहरे ,ताहिर हुसैन, अजहर वारसी ,अर्शल अहमद, सत्येंद्र कुमार कैंम ,अमित कुमार बाल्मिक ,विकास माहौर ,बंटी खान( रंगरेज), राकेश गंगोत्री, आरिफ कुरैशी, मोनू वाल्मिक, जीशान ,शारिक, नदीम, सुमित ने संयुक्त रूप से कह कि मणिपुर हिंसा के पीछे भारत सरकार की मोदी सरकार है और सरकार चुनाव में प्रचार में लगी हुई है।
सभी ने कैंडल मार्च करते हुए केंद्र सरकार का विरोध किया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।
जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर पर मौन क्यों है 140 करोड़ जनता जवाब मांगना चाहती है कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री जवाब देना क्यों नहीं चाहते हैं लगातार मणिपुर जल रहा है मणिपुर में अभी तक हजारों की तादाद में मृत्यु हो चुकी हैं इस पर युवा कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री से जवाब मांगना चाहती है कि देश के युवाओं को मणिपुर पर जवाब चाहिए ।