उत्तर प्रदेशजीवन शैली

शिव सैनिको ने बाला साहब ठाकरे की 12 वी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर लिया हिन्दूत्व की रक्षा का संकल्प

आगर। शिव सेना संस्थापक स्व० बाला साहब करे की पुण्यतिथि पर पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार सैकड़ों दिय सैनिक पार्टीरहरु हो गये थे। शिव सेना मुख्यालय पर बाला साहब टाकरे ती को बढ़ाजति देने के लिये शिय सेनिक व्याकुल दिखाई पड़ रहे थे। जिला प्रमुख वीनू तयानियों ने शिव सेना संस्थापके बाला साहब ठाकरे जी के दिन पर दीप प्रालित कर रोती बाबत का टीका लगा, माल्य अर्पण कर, उनको नमन किया।

उसके उपरान्त सैकड़ो शिव सैनिकों ने पुष्प अर्पित कर बद्धांताति दी। सिव सैनिकों ने बाता साहब को याद कर उनके समक्ष हिन्दुत्व की रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने कहा की हिन्दू हृदय सम्राट शिव सेना संस्थापक स्व० बाला साहब बाल ठाकरे ने अपना सम्पूर्ण जीवन आम जनमानस की सेवा में समर्पित कर दिया।

हिन्दूत्य की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बिलदान दिया। हमस व शिव सैनिक उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचायेने व हिन्दूत्य को मजबूति प्रदान करेंगे। आज अनेको शिव सैनिक एवं हिन्दूओं ने पार्टी मुख्याल पर आकर बाला साहब को कद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में मुख्स रूप से जिला प्रमुख वीनू तयानिया, जिला महासचिव राकेश सचदेवा, उप प्रमुख कमल गुलाटी, रश्मी वर्मा, विनायक माने, रिंकू गोला, लखन प्रकाश, रूप बसंत, मुकेश मिश्रा, ऊषा चौहान, अंजली माहौर, रिन्कू बघेल, संजय गोला, अजय गोला, टिन्दू बाबा, राजेश खन्ना, सुनील सैनी, मुरली दरियानी, अरूण माहौर, महेश, अमन रजावत, संजय, रूप बंसल, मोहन शर्मा आदि।