आगरा। दरगाह माफ़ी कदम रसूल आगरा के सज्जादा नशीन,सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय सचिव, सर्व धर्म समभाव समिति के अध्यक्ष,शेख मोहम्मद शफीक अलमारूफ बाबा लाल शाह कादरी अशरफी की सरपरस्ती में,मदरसा बाले पीर एजुकेशन एकेडमी एवं मदर्स चाइल्ड पब्लिक स्कूल बोदला, आगरा मे 11 वा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे स्कूल व मदरसे के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, और सभी बच्चों ने कार्यक्रम को बहुत खूबसूरती से सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत नात शरीफ व गायत्री मंत्र से हुई, साथ ही तरह तरह के कार्यक्रम किये गए, जैसे हिन्दी बनाम इंग्लिश, नई पीढ़ी बनाम पुरानी पीढ़ी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
मदरसे व स्कूल के चेयरमैन हज़रत शैख़ मोहम्मद शफीक़ लाल शाह क़ादरी अशरफ़ी साहब ने, आये हुए मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल व मदरसे के अध्यापक, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक को बधाई दी, और कहा कि आप सब की मेहनत और लगन से बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ देश भक्ति तथा सद्भावना का पाठ पढ़ाया जाता है,जो बच्चों के द्वारा किए गए कार्यक्रमो मे साफ दिख रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यक्रम मे सद्भाव नजर आता है, उन्होंने कहा कि चाहे वो L.S.Q एजुकेशन सोसाइटी हो, या सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन, या फिर सर्व धर्म समभाव समिति,इन सभी के बैनरों के द्वारा किया गया कार्य,देश में सद्भावना का वातावरण बनाना है, उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य मानवता की भलाई और देश में सौहार्द का संदेश देना है।
मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा नेत्री श्रीमती शबाना खंडेलवाल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल बाजपेई, अश्वनी एडवोकेट, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, मौलाना उजैर आलम, सरदार सुमित सेठी, क्रिश्चियन सामाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष अध्यक्ष, डेनिस सिल्वरा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीर जादा मोहम्मद आमिर क़ादरी शफीक़ी न्याजी ने की,और संचालन पीर जादा शैख़ मोहम्मद सलमान क़ादरी शफीक़ी ने किया इस मौके पर शकील उद्दीन, सूफ़ी शाकिर क़ादरी शफीक़ी, शाहरुख़ खान, अशकारा शैख़, रजनी राठौर, सगुन माहौर रानी राठौर, मुस्कान सिद्दीकी एवं समस्त अध्यापकगण व अविभावकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शेख मोहम्मद शफीक बाबा लाल शाह कादरी द्वारा पुरस्कृत किया गया।