संवाद।। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
अजमेर । विश्व प्रशिद्ध महान सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में
निर्माता निर्देशक नौशाद सिद्दीक़ी व अभिनेता अबीर खान ने अक़ीदत के फूल पेश कर आने वाली फिल्म
“मिशन ग्रे हाउस” की कामयाबी के लिए माँगी दुआँ उन्हें दरगाह के ख़ादिम सैयद मुनव्वर चिश्ती ने ज़ियारत कराई औऱ दस्तारबंदी कर दरगाह शरीफ का तबर्रुक दिया ।
अभिनेता अबीर खान फिल्म “मिशन ग्रे हाउस” से अपना बॉलीवुड डैब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म ‘रफात फिल्म्स एंटेरटैनमेंट’ के बैनर तले बनी है जो कि अगले वर्ष जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है।
नौशाद सिद्दीकी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण रफात फिल्म एंटेरटैनमेंट ने किया है। फिल्म में संगीत एच. रॉय ने दिया है जबकि कहानी ज़ेबा के. द्वारा लिखी गई है।
जैसा कि फिल्म के नाम से ही जाहिर हो रहा है, यह एक सस्पेन्स थ्रिलर फिल्म है जिसमें अबीर खान एक बहादुर पुलिस अफ़सर के किरदार में अपना टैलेंट दिखाएंगे।
निर्देशक नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि फिल्म में चौंकाने वाले सस्पेन्स सीन्स, जबरदस्त थ्रिल, जोरदार एक्शन और भरपूर ड्रामा के साथ रोमांटिक ऐंगल भी है जो दर्शकों के लिए मनोरंजन का पैकेज है।
फिल्म राजेश शर्मा, रजा मुराद और किरण कुमार जैसे जैसे फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए और स्थापित कलाकारों से सजी है जिन्होंने अपने अनुभव और अद्भुत अभिनय क्षमता से फिल्म को रोचक बना दिया है।
फिल्म की शूटिंग लोनावाला और पुणे के खूबसूरत लोकैशन्स पर हुई है। यह फिल्म हिन्दी भाषा में बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।