उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के अवसर पर एनएसएस कैंप का आयोजन

आगरा। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाईयों द्वारा  प्रथम एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गय। इस कैंप का विषय राष्ट्रीय एकीकरण था। कैंप का शुभारंभ सरस्वती के माल्यार्पण के साथ किया गया। स्वयं सेविकाओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पूनम सिंह ने स्वयं सेविकाओ का उत्साहवर्धन किया।

विशिष्ट वक्ता प्रो. नसरीन बेगम ने राष्ट्रीय एकीकरण के महत्व को बताते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले महान व्यक्तित्व जैसे मौलाना अबुल कलाम आजाद] जवाहरलाल नेहरू] भगत सिंह] एपीजे अब्दुल कलाम] इंदिरा गांधी इत्यादि के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि प्रो. पूनम रानी गुप्ता ने पारिवारिक एकता से लेकर राष्ट्रीय एकता की बात की। प्रो गुंजन चतुर्वेदी ने एनएसएस के लक्ष्य को बताया।

स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रोग्राम अधिकारी नेहा के निर्देशन में विविधता में एकता नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेविका ऐश्वर्या और कोमल के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी के द्वारा किया गया। आस्था कविता अरबशां शालिनी इत्यादि 100 से अधिक स्वयंसेविकाओं ने कैंप में भाग लिया।