राजस्थान

जरूरतमंद परिवार की 119 बालिकाओं के विवाह में दिया जा चुका है सहयोग

संवाद।। मोहम्मद नज़ीर कादरी

अजमेर। श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की वैशाली नगर इकाई के तत्वावधान में पालबिछला क्षेत्र में रहने वाली महिला विधवा माता श्रीमती कोमल देवी जिनके पति का लगभग 10 वर्ष पूर्व गंभीर रोग के कारण असामयिक देहासवान हो गया था की पुत्री भावना जिसका विवाह आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहा है माता मेहनत मजदूरी करके परिवार की जिम्मेदारी संभाले हुए है ने श्री दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी से बेटी के विवाह में सहयोग की अपील की जिसे श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में वैवाहिक कार्य में सहयोग किया गया।
युवा महिला संभाग अजमेर की मंत्री भावना बाकलीवाल एवं वैशाली नगर इकाई की अध्यक्ष शांता काला ने बताया कि वैशाली नगर इकाई की सदस्याओं,श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के संरक्षक राकेश पालीवाल,श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी एवं वैशाली नगर इकाई की अध्यक्ष शांता महेंद्र काला,घेवर चंद विजय एवं पदम चंद जैन आदि के सहयोग से सामाजिक सरोकार के अंतर्गत इस जरूरतमंद परिवार की पुत्री के वैवाहिक कार्य में आने वाली सामग्री के साथ विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर 2 बेस,21 साड़ीया,सलवार सूट,ब्लैंकेट,रसोई के कार्य में आने वाले सभी प्रकार के बर्तन,सेलों के आइटम,प्रेस,ओवन कुकर गैस चूल्हा, पंखा,
कुर्सियां,बेड शीट,
कार्डीगन,ब्लेजर,
चौकी,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चरण पादुका परिवारजन के कपड़े,
सजावट का सामान आदि भेंट किए गए
वैशाली नगर इकाई की मंत्री अल्पा जैन ने बताया कि इस अवसर पर मधु पाटनी , अतुल पाटनी,राकेश पालीवाल,नवल छाबड़ा,भावना बाकलीवाल, शांता काला,रंजना जैन,रिंकी जैन,निधि जैन,शोभा जैन,पदमचंद जैन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे