अपराधउत्तर प्रदेश

प्रयागराज एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी रेलवे अधिकारी, एसी कोच में कर रहा था फ्री सफर

प्रयागराज। टिकट चेकिंग स्टाफ की सजगता एवं सतर्कता से पकड़ा गया फर्जी रेलवे अधिकारी प्रयागराज एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी रेलवे अधिकारी एसी कोच में कर रहा था फ्री सफर मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनन्द के निर्देशन में टिकट चेकिंग स्टाफ की सजगता एवं सतर्कता से एक फर्जी रेलवे अधिकारी को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया है।आज दिनांक 23.11.2024 को गाड़ी संख्या 20404 प्रयागराज एक्सप्रेस में ट्रेन टिकट निरीक्षक के पद पर तैनात मुकेश मीना व राजेश मीना मुख्यालय मथुरा जंक्शन को हाल ही में एक्जीक्यूटिव क्लास में बेटिकट यात्रा कर रहे ।

एक व्यक्ति का सामना करना पड़ा। फर्जी आईडी कार्ड से रौब झाड़ रहा था। रेलवे के चेकिंग दस्ते ने उसे दबोच लिया। यात्री ने खुद को रेलवे बोर्ड का अधिकारी बताया और 05 लोग और साथ थेl ट्रेन टिकट निरीक्षक को संदेह हुआ और उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया, वो गाड़ी संख्या 20404 प्रयागराज एक्सप्रेस में कानपुर से मथुरा तक यात्रा करना था। ट्रेन में टिकट चेकिंग टीम यात्रियों की टिकट चेक कर रही थी। जैसे ही टिकट निरीक्षक एक यात्री के पास पहुंची तो उसने खुद को रेलवे में अधिकारी बताया।

युवक के हाव-भाव देखकर टीम को शक हुआ। टीम ने आरोपी से विस्तार से पूछता शुरू कर दी। आई कार्ड मांगने पर मना किया बस यही पर युवक सकपका गया। टीम का संदेश पुख्ता हो गया। टीम को पता चल गया कि ये फर्जी अधिकारी है। जो ट्रेन के एसी कोच में मुफ्त सफर का मजा ले रहा था। टिकट चेकिंग टीम ने आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है।

जीआरपी टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पता लगा रही है कि आरोपी कितने समय से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था। उसे इटावा रेलवे स्टेशन पर राजकीय सुरक्षा बल को सौंप कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।