लखनऊ। मैनपुरी के करहल सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपनी जीत सुनिश्चित की है. यहाँ सपा के तेज प्रताप यादव ने भाजपा के अनुजेश यादव को 14,704 मतों से हरा दिया है। ये मुकाबला काफी दिलचस्प रहा।
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में करहल विधानसभा सीट अहम् रही। इस सीट पर दो पार्टी के साथ दो रिश्ते भी आमने सामने थे । ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है, लेकिन भाजपा ने इस सीट पर यादव कैंडिडेट अनुजेश यादव को उतारकर मुकाबले को और भी दिलचस्प कर दिया था। हालांकि भाजपा के अनुजेश का जादू चल नहीं पाया और सपा के तेज प्रताप यादव ने 14,704 मतों से जीत हासिल की।
करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को प्रभारी बनाया था। उनके साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह को कमान सौंपी थी।
इसके बाबजूद तेज प्रताप यादव ने अपने फूफा को हराकर एक बार फिर से करहल की सीट समाजवादी पार्टी के हिस्से में ले लिया।