बरेली। बरेली सुन्नी सूफी मरकज़ जो देश-दुनिया भर मैं अमनो अमान के लिए जाना जाता है
जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने कहा कि ज़िला न्यायालय ने आनफानन में शाही जमा मस्जिद का सर्वे का आदेश देकर टीम गठित की जिससे पहला सर्वे शांतिपूर्वक हो गया और उसमे कोई भी साक्ष्य नहीं मिले | उसके बाद आज सुबह दोबारा सर्वे करने के लिए टीम शाही जमा मस्जिद पहुंची, ऐसा लगता है कि सर्वे टीम को दूसरी बार केवल माहौल खराब करने के उद्देश्य से भेजा गया था जोकि एक सोची समझी साजिश है | पुलिस के साथ सर्वे टीम आपत्तिजनक नारों के साथ शाही जमा मस्जिद में घुसी तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही | इसका मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज के साथ आंसूगैस के गोले छोड़े जिससे वहा का माहौल ख़राब हो गया | हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने मुस्लिम युवकों पर सामने से गोली चलवा दी | जिससे तीन मुस्लिम शहीद हो गये |
सलमान मिया ने लोगों से अपील की कि शांति बनाये रखें और कानून को हाथ में न लें और प्रशासन से भी अपील की कि इस हादसे की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। जो अधिकारी ज़िम्मेदार हैं, उनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।