बरेली। गूगल मैप के भरोसे चलना कई बार जानलेवा साबित होता है, यूपी के बरेली की इस घटना को देख लीजिए। कार सवार जीपीएस लगा सफर कर रहे थे, कोहरे में कार सवार GPS को फॉलो करते हुए चल रहे थे। GPS ने निर्माणाधीन पुल का रास्ता सुझाया, जिस ओर कार सवार निकल पड़े। आगे जाकर कार नदी में गिर गई, 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया है कि थाना फरीदपुर बरेली क्षेत्रान्तर्गत निर्माणधीन पुल से एक कार के गिरने, जिसमें कार सवार 03 व्यक्तियो की मृत्यु हो जाने की सूचना पर की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी फरीदपुर बरेली ने दी जानकारी कार सवार लोग गूगल मैप के सहारे दातागंज की तरफ से खल्लपुर होते हुए फरीदपुर आ रहे थे। पुल आधा ही बना हुआ है, लेकिन फरीदपुर की तरफ पुल नहीं है। यह हिस्सा बाढ़ में बह गया था। तब यह पुल अधूरा ही पड़ा है।