संभल अपडेट। उपद्रव में मंडल कमिश्नर आञ्जनेय कुमार ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि की संभल एसपी के पीआरओ को भी गोली लगी कमिश्नर ने कहा, उपद्रवियों के ग्रुप 3 तरफ से कर रहे थे। फायरिंग एक डिप्टी कलेक्टर का पैर फ्रैक्चर हुआ। संभल में तनाव और बढ़ गया है।
CO अनुज चौधरी के पैर में गोली लगने की सूचना SP और DM भी पत्थरबाजी में घायल होने की सूचना है।सुरक्षा की देखते हुए पुलिस चंदौसी चौराहा, शंकर चौराहा, अस्प्ताल चौराहा और यशोदा चौराहा समेत सभी प्रमुख चौराहों पर बेरिकेडिंग कर आम लोगों को रोका गया है। जो लोग इन रास्तों से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें डायवर्ट करके अन्य मार्गों से भेजा जा रहा है। अभी हालत बेकाबू बने हुए हैं।