उत्तर प्रदेशजीवन शैली

आगरा के 20 चौराहे होंगे मॉडल 50 मीटर की दूरी तक वाहन खड़ा करने रहेगी रोक जानिए उन ख़ास चौराहों के नाम

आगरा। आगर के ये 20 चौराहे मॉडल चौराहे बनेंगे आज हुई यातायात गोष्ठी में इन सभी चौराहों और तिराहों के नाम जारी कर दिए गए हैं। साथ ही इन चौराहों के 50 मी. दूरी तक कोई वाहन खड़े नहीं होंगे इसके अलावा आटो चालकों के लिए भी ये खास नियम लागू किए गए हैं

ये हैं वो ख़ास 20 चौराहे जो बनेंगे मॉडल

कमिश्नरेट आगरा के 20 चौराहे बनेंगे मॉडल चौराहे (हरीपर्वत, दिल्ली गेट, चौराहा, पुरानी मंडी, ताज व्यू, बोदला, बिजली घर, साईं की तकिया, प्रतापपुरा, ईदगाह, भगवान टॉकीज, लोहामंडी, मदिया कटरा, रामबाग, जीवनी मंडी, वाटर वर्क्स, बसई तिराहा, फूल सैय्यद चौराहा, क्लब चौराहा (पीडब्लूडी)।

कमिश्नरेट आगरा के समस्त चौराहो पर लोगो को जेब्रा क्रॉसिंग व स्टॉप लाइन के नियमो का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।कमिश्नरेट आगरा के समस्त चौराहों/तिराहों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर चौराहा को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।शहर में चलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडिंग टैम्पो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

आगरा के चौराहों और तिराहों से 50 मीटर की दूरी पर कोई भी वाहन खड़ा होने पर रोक

कमिश्नरेट आगरा में नो एन्ट्री में आने वालो वाहनो के विरुद्ध सीज की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।समस्त यातायात निरीक्षक/यातायात उप निरीक्षक को कमिश्नरेट आगरा में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 152 बीएनएसएस की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।कमिश्नरेट आगरा के चौराहों और तिराहों से 50 मीटर की दूरी पर कोई भी वाहन खडा न हो व जाम मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया गया।स्पीड रडार का अधिक से अधिक प्रयोग कर वाहनो के ओवर स्पीड के चालान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

ये होंगे ऑटो चालकों के लिए नियम

अच्छी वर्दी पहनेगें व जनता से मधुर व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया। ऑटो के दाहिने गेट को बंद करने की कार्यवाही भी की जाये, जिससे दुर्घटना घटित होने की संभावना को कम किया जा सके।सभी यातायात निरीक्षक/उपनिरीक्षक बॉडी वॉन कैमरा एवं समस्त पुलिसकर्मियों को रात्रि की ड्यूटी के समय रिफलेक्टर जैकेट पहनने एवं लाउड हेलर का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया ।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों को पर्यटकों को सही जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षित किया गया ताकि आने वाले पर्यटक सीजन में यातायात पुलिस पर्यटकों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करा सकें।पीक आवर्स में अधिक ट्रैफिक दबाव वाले चौराहों पर यातायात निरीक्षक व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुदृढ़ यातायात व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।

बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग करने वाले तथा रेड लाइट जम्पिंग करने वाले वाहनों के होंगे चालान

बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग करने वाले तथा रेड लाइट जम्पिंग करने वाले वाहनों के चालान अधिक से अधिक स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम तथा यातायात उपनिरीक्षक के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया।यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाने हेतु आमजन, ट्रांसपोर्ट संगठनों, व्यापारिक संस्थानों, दुकानदारों और स्थानीय समुदाय के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए गोष्ठियों का आयोजन किया जाये एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए।

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाने हेतु आमजन, ट्रांसपोर्ट संगठनों, व्यापारिक संस्थानों, दुकानदारों और स्थानीय समुदाय के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए गोष्ठियों का आयोजन किया जाये एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए।

अधिक से अधिक आगरा वासियों को पुलिस कमिश्नरेट आगरा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- ट्विटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि वे यातायात नियमों, अभियान और सूचनाओं से समय-समय पर अवगत रह सकें।पीए सिस्टम का उपयोग यातायात की जागरुकता एवं लैफ्ट फ्री कराने स्टाप लाइन का पालन करने हेतु किया जाएगा।