आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स सोसाइटी, लखनऊ द्वारा स्थापित स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया हैं जिसमें 05 जनपदों ( आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, व हाथरस ) के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित 25 केन्द्रो के सभी आई० सी० टी० सी० व पी० पी० टी० सी० टी०, HIV टेस्टिंग लैब पर कार्यरत लैब तकनीशियन द्वारा प्रतिभाग किया गया हैं।
इस वर्कशॉप का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रशांत गुप्ता एवम उप प्रधानाचार्य डॉक्टर टी. पी. सिंह द्वारा किया गया । वर्कशॉप में प्रभारी अधिकारी डॉ० आरती अग्रवाल द्वारा सभी केंद्रों को NABL के नए स्टैंडर्ड ISO 15189:2022 के बारे अवगत कराया गया जिससे लैब टेक्निशियन अपने जनपदों में क्वालिटी टेस्टिंग कर सके। विभागाध्यक्ष डॉ० अंकुर गोयल द्वारा HIV पॉजिटिव मां के बच्चे की DBS टेस्टिंग व गाइडलाइन के बारे में बताया गया ।
डॉ० प्रज्ञा शाक्य, एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा एचआईवी लैब के बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के बारे में बताया गया। बायोमेडिकल सेफ्टी के बारे में डा॰ नीतू चौहान द्वारा द्वारा प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के संचालन में डॉ० विकास कुमार, डॉ० पारुल गर्ग, डॉ० प्रीति, डॉ० बरसा, डॉ० एकता,अंकिता सोनी, बंटी सिंह चाहर, प्रकाश गौतम, देवेश, रविंद्र आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।