हरियाणा से ताज देखने आए पर्यटक को आया साइलेंट अटैक
आगरा। हरियाणा के सोनीपत से ताजमहल देखने आए 26 वर्षीय पर्यटक हितेश कुमार उर्फ हर्ष शर्मा को ताजमहल देखने जाने से पूर्व ऑनलाइन टिकट विंडो के पास टिकट लेते समय अचानक साइलेंट हार्ड अटैक पड़ गया देखते ही देखते वह जमीन पर गिर गए पर्यटक और उसके साथी घबरा गए। मौके पर उपस्थित चेकिंग अधिकारी निरीक्षक उवैस अहमद एवं पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा तत्काल पर्यटक को पीसीआर दिलाया गया पश्चिमी गेट पार्किंग के पर्यटक सुविधा केंद्र से एम्बुलेंस तथा नर्सिंग ऑफिसर प्रेम सिंह को बुलाकर प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया ।
जहां समय से उपचार मिल जाने के कारण पर्यटक के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। दूरभाष से पर्यटक के साथ आए उनके मित्र हिमांशु राजपूत से बात हुई है उन्होंने बताया कि अब काफी आराम है और जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वह होटल में पहुंच गए हैं।उन्होंने ताज सुरक्षा पुलिस के त्वरित सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब थाना तक सुरक्षा पुलिस द्वारा किसी पर्यटक के स्वास्थ्य बिगड़ने पर सहायता की गई हो आए दिन इस तरह की घटनाएं ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों के साथ घटित होती है।
तक सुरक्षा पुलिस सक्रियता एवं तत्परता के साथ उन्हें प्राथमिक उपचार डिकर अस्पताल भिजवाती है समय से उपचार मिल जाने से पर्यटकों को बहुत सहायता मिलती है। पुलिस टीम में चेकिंग अधिकारी निरीक्षक वैस अहमद,उप निरीक्षक शिवराज सिंह महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी महिला आरक्षी रिंकी राघव सम्मिलित है।