सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल कॉलेजों, पुलिस लाइन में आयोजित किए गए कार्यक्रम, संविधान के बारे में दी गई विस्तार से जानकारी
लोकभवन लखनऊ से मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित अतिथियों द्वारा देखा व सुना गया, संविधान पर आधारित लघु फिल्म का हुआ प्रसारण
जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया संविधान दिवस, विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक,स्वैच्छिक संगठनों ने संविधान की प्रस्तावना की ली शपथ
आगरा। संविधान दिवस के अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधियों की गरिमामई उपस्थिति में कलेक्ट्रेट तथा विकास भवन के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई तथा प्रस्तावना का पाठन किया। इस दौरान सभी अधिकारियों, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने भी शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जीएस धर्मेश जी, श्री छोटेलाल वर्मा जी ने संविधान निर्माता,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर तथा भारत माता के चित्र पर माला पहना कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर की।
कार्यक्रम में लोकभवन लखनऊ से मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित गणमान्य तथा अतिथियों द्वारा देखा व सुना गया, कार्यक्रम में संविधान निर्माण की यात्रा पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
मा. विधायक जी.एस. धर्मेश जी ने संविधान दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज ही के दिन हमारा संविधान अधिनियमित, अंगीकृत किया गया था, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था।।
जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 26 नवंबर के महत्वपूर्ण दिन को मोदी सरकार ने आमजन के बीच लोकप्रिय बनाने का कार्य किया है, कांग्रेस के नेता संविधान की फर्जी कॉपी लेकर जनता को गुमराह करते घूम रहे हैं, जबकि इस पार्टी ने बाबा साहब को संविधान सभा के चुनाव में हरवाने का कार्य किया, बाबा साहब ने धारा 370 को संविधान में स्वीकार नहीं किया, कश्मीर को विशेष दर्जा नहीं दिया।
कांग्रेस ने बाबा साहब की इच्छा के विरुद्ध राष्ट्रपति के आदेश से शामिल कराया, 80 से अधिक संविधान संशोधन कर बाबा साहब के संविधान को बदलने का कार्य किया, बाबा साहब विभाजन के बाद आबादी की पूर्ण अदला बदली चाहते थे, जो उन्होंने अपनी पुस्तक थॉट्स ऑन पाकिस्तान में लिखा है, लेकिन एक पार्टी के स्वार्थ के कारण ऐसा नहीं हो सका, जिससे आज अनेक समस्या उठ खड़ी हुई हैं।
विधायक छोटेलाल वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है, इन सरकारों में संविधान और मजबूत हुआ है, संविधान की भावना के अनुरूप और संवैधानिक दायरे में रहकर सरकार कार्य कर रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आजादी के अमृत काल में 75 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान दिवस के कार्यक्रम की गतिविधियां वर्षभर आयोजित की जाएंगी।
जिसमें शिक्षा विभाग, पंचायतराज विभाग, पंचायतों, नगरीय निकायों आदि की प्रमुख भूमिका होगी। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को संविधान की भावना के अनुरूप अपने कर्तव्य पालन करने का संकल्प दिलाया।
जनपद में संविधान दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, स्वैच्छिक संगठनों ने भी कार्यक्रम आयोजित किए तथा संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली, समस्त उच्च, माध्यमिक, प्राथमिक शिक्षा संस्थाओं में संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार,अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शुभांगी शुक्ला,अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी(प्रोटो.) प्रशांत तिवारी, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन,सिटी मजिस्ट्रेट श्री वेद सिंह चौहान, शासकीय अधिवक्ता राजस्व अशोक चौबे,कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्तागण सहित सभी कलेक्ट्रेट व विकास भवन के कर्मचारी,अधिकारीगण मौजूद रहे।