उत्तर प्रदेशजीवन शैली

दरगाह वारसी में कुल, महफ़िल व मजलिस के साथ हुआ उर्स का समापन


देश भर से आये श्रद्धालुओं ने उर्स में की शिरकत


उर्स में सुरक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, चिकित्सा व्यवस्था रही चाक चौबंद

संवाद।।  इकबाल कुरैशी


इटावा। दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी कटरा शहाब खां में आयोजित 100 वें सालाना उर्स का समापन शांतिपूर्ण माहौल में हज़रत हाजी हाफिज सैयद वारिस अली शाह के कुल के साथ हो गया। समापन के दौरान रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाती दरगाह वारसी श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई थी। उर्स के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, चिकित्सा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।


दरगाह वारसी पर उर्स के अंतिम दिन रात भर महफिले समां का आयोजन किया गया उसके बाद रात के अंतिम पहर 4.13 बजे हज़रत हाजी हाफिज सैयद वारिस अली शाह का कुल हुआ जिसमें कव्वाल अली वारिस मुंबई, फैजान जीशान बरेली, अफ्फान वारसी देवा शरीफ ने बेहतरीन कलाम पेश कर जमकर वाहवाही हासिल की। महफ़िल में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कव्वालों की खिदमत में नजराना पेश किया। कुल शरीफ में शब्बीर अली वारसी, शहज़ी वारसी कलकत्ता व हसनैन वारिस वारसी हनी सेकेट्ररी दरगाह वारसी इटावा ने नज़र पेश की। इसी क्रम में मजलिस इमाम हुसैन शहीदाने कर्बला हुई जिसमें तबरेज़ वारसी कलकत्ता ने सलाम पेश किए, मजलिस में पंजतन पाक सहित शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन का जिक्र किया गया। देवा शरीफ के कव्वाल अफ्फान ने कलाम पेश करते हुए कहा अली के 18 बेटे हैं पर सभी में अलमदार अब्बास है। मुंबई के कव्वाल अली वारिस ने कलाम पेश करते हुए कहा हम अली वाले हैं खाक हो जाएंगे मिटाने वाले। उर्स के समापन के बाद दरगाह अबुल हसन शाह वारसी के ऑनरेरी सेकेटरी हनी वारसी ने बाहरी जनपदों से आये श्रद्धालुओं को स्वागत के साथ विदा किया।

उर्स में मुम्बई से पारसी परिवार, पश्चिम बंगाल हज कमेटी के चेयरमैन / इमाम काउंसिल अध्यक्ष शब्बीर अली वारसी, जम्मू कश्मीर से सना उल्ला वारसी, मुस्लिम मायनोरिटी काउंसिल अध्यक्ष सैयद जावेद अली वारसी इन्दौर, सज्जादा नशीन अजमेर शरीफ सैयद साकिब मुईन चिश्ती, जूनागढ़ गुजरात के सन्त सहित कलकत्ता, मुम्बई, चेन्नई, झारखण्ड, अयोध्या, रांची, जमशेदपुर टाटा नगर, दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़ कन्नौज, आगरा, अलीगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, बनारस, भदोई, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, कानपुर देहात सहित तमाम जनपदों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने दरगाह वारसी पहुंचकर उर्स में भाग लेकर माथा टेका और मन्नतें मांगी। सेकेटरी हनी वारसी ने सभी का स्वागत किया।

उर्स के दौरान एसएसपी के निर्देशन में दरगाह गेट के पास सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित कर पुलिस फोर्स तैनात किया गया। शहर कोतवाली प्रभारी तथा नया शहर चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ने सुरक्षा को लेकर सराहनीय योगदान दिया।

सीएमओ डा. गीताराम ने उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई और दरगाह परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगवाया।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व चेयरमैन द्वारा उर्स के दौरान सफाई व्यवस्था का बेहतरीन इंतजाम किया गया। दरगाह अबुल हसन शाह वारसी के ऑनरेरी सेकेटरी हसनैन वारिस उर्फ हनी वारसी ने उर्स को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सीएमओ, ईओ, चेयरमैन, श्रद्धालुओं सहित दरगाह के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

फोटो । जाहिद कुरैशी