उत्तर प्रदेश

एक दिन में सड़क हादसे में 7 मौतों से सहमा कन्नौज

कन्‍नौज , आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार चार डाक्टरों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है।

शाम ढलते एक और भीषण हादसे की सौगात लेकर आया बुद्धवार तेज रफ्तार राजस्थान डिपो की बस ने मोटरसाइकिल सवार मां-बेटा को मारी टक्कर,हादसे में दोनों की मौके पर मौत,मां को दवाई दिलाकर युवक जा रहा घर

इटावा के सैफई मेडिकल कालेज से पीजी की तैयारी कर रहे डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.अरुण कुमार, डॉ. नरदेव व डॉ. जयवीर सिंह अपने एक साथी के साथ कार से लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

वहां से वह बुधवार की सुबह करीब तीन बजे लखनऊ से सैफई वापस आ रहे थे जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली के 196 किलोमीटर पर पहुंची तो अनियंत्रित कार डिवाइडर तोडते हुए दूसरी तरफ आगरा से लखनऊ जा रहे ट्रक से टकरा गई। कार सवार सभी लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस सभी को मेडिकल कालेज ले आई। जहां पर डॉक्टरों ने डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.अरुण कुमार, डॉ. नरदेव समेत उनके एक अन्य साथी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल डॉ. जयवीर सिंह की हालत गंभीर देख कर उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया।

इनकी हुई मौत

1- डॉ. अनिरुद्ध वर्मा
2- डॉ. संतोष कुमार मौर्य
3- डॉ. जयवीर सिंह (इनकी हालत गंभीर है)
4- डॉ. अरुण कुमार
5- डॉ. नरदेव

6-डॉ. राकेश कुमार