उत्तर प्रदेशजीवन शैली

झारखंड के 65 वर्षीय पर्यटक और 5 वर्षीय बच्चे को खोजकर ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया


आगरा। झारखंड के धनबाद से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के समूह से पलकराय चौधरी उम्र 64 वर्ष और उनका नाती देवर्षि उम्र 5 वर्ष ताजमहल देखने के बाद पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के पास से भीड़ में बिछड़ गए उनके परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन वह नहीं मिले जिसकी सूचना उनकी पुत्री शिल्पाराय चौधरी ने पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह को दी। सूचना पर रेडियो अनाउंसमेंट, आरटी सेट मैसेज, सीसीटीवी फुटेज इत्यादि से खोज शुरू की गई 30 मिनट के अंदर उनके पिता पलकराय चौधरी और बच्चे को पुरानी मंडी पार्किंग से खोज कर परिजनों से मिलाया गया। अपने पिता को पाकर पुत्री शिल्पा राय चौधरी ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में  उप निरीक्षक शिवराज सिंह,उपनिरीक्षक मुकेश कुमार,महिला आरक्षी निशा रानी सम्मिलित हैं।