संवाद।। इकबाल कुरैशी
सैंफई (इटावा)।लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह लगभग 4:00 बजे वैवाहिक कार्यक्रम से लौटकर आ रहे यूपीयूएमएस के तीन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स बरेली निवासी डॉ नरदेव, कन्नौज निवासी डॉ अरुण कुमार, आगरा निवासी डॉ अनिरुद्ध वर्मा,और भदोही निवासी संतोष कुमार (सीनियर टेक्निकल ऑफीसर) और बिजनौर निवासी राकेश कुमार (जूनियर स्टोर ऑफिसर) स्टाफ कार एक्सीडेंट दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
इस दुखद घटना से पूरा संस्थान गमगीन माहौल में डूब गया माननीय कुलपति डॉ प्रभात कुमार ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा इस घटना से मैं पूरी तरह से आहत हूं निसंदेह यह संस्थान के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल डॉ जयवीर सिंह अभी आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है उन्हें सिर और चेस्ट इंजरी हुई है। चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जिसमें जनरल सर्जरी से डॉ राम लखन वर्मा ,न्यूरोसर्जरी विभाग से डॉ सजग कुमार, एनेस्थीसिया से डॉ राघवेंद्र, सीवीटीएस विभाग से डॉ वरुण की टीम चिकित्सीय उपचार व देखरेख कर रही है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 4:00 बजे यह एक्सीडेंट हुआ है, यह लोग लखनऊ से किसी वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे कन्नौज के पास तिर्वा में यह दुर्घटना हुई जिसमें पांच लोगों की की मृत्यु हुई है यह सभी बायोकेमेस्ट्री माइक्रोबायोलॉजी विभाग के थे, उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय घायल डॉ जयवीर की स्थिति गंभीर है डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।