उत्तर प्रदेशखेल

उत्तर प्रदेश शिक्षण संस्थान युवा प्रबन्धक परिषद् की जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता कल से किस दिन होंगे कौन से खेल क्या रहेगा स्थान जानिए

आगरा। उत्तर प्रदेश शिक्षण संस्थान युवा प्रबन्धक परिषद’ के तत्वाधान में आगरा जिला में सत्र 2003 04 से निरन्तर हर वर्ष आगरा जिला के विभिन्न वाडों में वार्षिक जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष 2024 की सम्पूर्ण जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन लोहामण्ड़ी वार्ड में दिनांक 28/11/2024 से 04/12/2024 तक किया जा रहा है। जिसमें आस पास के सभी विद्यालय की प्रतिभागिता करेंगे। यह जानकारी परिषद के प्रान्तीय अध्यक्षसंदीप मुखरैया और प्रांतीय कोषाध्यक्ष व प्रतियोगिता के संयोजक निसार अहमद ने दी है।

ये होंगी खेल प्रतियोगिता और ये रहेगी नियम

100 मीटर की दौड़ः-(बालक एवं बालिका हेतु) प्राइमरी वर्ग प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं हेतु प्राइमरी वर्ग के लिये है।इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 2 बालक एवं 2 बालिका भाग ले सकते है। लम्बाई का मानकः 4 फुट दिनांक 28/11/2024

200 मीटर की दौड़:-बालकों हेतु) जूनियर वर्गः यह प्रतियोगिता केवल बालकों हेतु जूनियर वर्ग के लिये है।इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 2-2 बालक भाग ले सकते है। लम्बाई का मानकः 4 फुट 6 इंच दिनांक 28/11/2024

नींबू दौड़ः-(बालक एंव बालिका दोनों) प्राइमरी वर्गः यह प्रतियोगिता बालक तथा बालिका हेतु प्राइमरी वर्ग के लिये है। इय प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 1 बालक तथा 1 बालिका भाग ले सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को नीबू तथा चम्मच स्वयं अपने साथ लाना होगा। प्रतिभागी पर यदि कोई शंसय पाया जाता है तो आयोजको द्वारा उसकी चम्मच तथा नींबू बदली जा सकती है।लम्बाई का मानकः 3 फुट 6 इंच दिनांक 28/11/2024

बोरा दौड़ः-(बालक एंव बालिका दोनों) जूनियर वर्गः यह प्रतियोगिता बालक तथा बालिका दोनों हेतु जूनियर वर्ग के लिये है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 1 बालक तथा 1 बालिका भाग ले सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभांगी को एक बोरा सीमेन्ट का प्लास्टिक वाला स्वयं लाना होगा। लम्बाई का मानकः 4 फुट 6 इंच दिनांक 28/11/2024

तीन पैर की दौड़ः-बालक एंव बालिका दोनों) जूनियर वर्गः यह प्रतियोगिता बालक तथा बालिका हेतु जूनियर वर्ग के लिये है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 2 बालक तथा 2 बालिका भाग ले सकती हैं। इस प्रतियोगिता में 2 बच्चों को एक साथ खड़ा करके एक-एक पैर बाँध कर दौड़ना है। इस प्रतियोगिता हेतु एक दुपट्टा स्वयं लायेगें। लम्बाई का मानकः 3 फुट 6 इंच से 4 फुट 6 इंच दिनांक 28/11/2024

चित्रकला प्रतियोगिताः-(बालक तथा बालिका) प्राइमरी वर्गः इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 4 छात्र-छात्राऐं भाग ले सकती हैं। तथा प्रत्येक प्रतिभागी को कलर अपने साथ लाना होगा। तथा ड्राइंग शीट प्रतियोगिता स्थल में दी जायेगी। विषय कोई भी एक कार्टून दिनांक: 29/11/2024

(बालक तथा बालिका) जूनियर वर्गः इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय रो 4 छात्र-छात्राऐं भाग ले सकती हैं। तथा प्रत्येक प्रतिभागी को वाटर कलर अपने साथ लाना होगा। तथा ड्राइंग शीट प्रतियोगिता स्थल में दी जायेगी।सा० ज्ञान प्रतियोगिताः-

सा० ज्ञान प्रतियोगिताः-(बालक एंव बालिका दोनों) प्राइमरी तथा जूनियर वर्ग दोनों इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 5 विद्यार्थी प्राइमरी वर्ग से तथा 5 विद्यार्थी जूनियर वर्ग से भाग ले सकते है। प्राइमरी वर्ग से 50 प्रश्नों का प्रश्नपत्र होगा। तथा जूनियर वर्ग में 100 प्रश्नों का प्रश्नपत्र होगा। प्रत्येक प्रश्नपत्र के सम्मुख चार कथन होगें जिसमें एक सही होगा जिसके आगे सही (√) का निशान लगाना होगा। प्रतिभागी द्वारा प्रश्नपत्र में किसी प्रश्न के सम्मुख काटा पीटी की जाती है तो उस प्रश्न के अंक प्रदान नहीं किये जायेगें यदि कोई प्रतिभागी नकल अथवा अन्य प्रकार की सहायता लेता है तो उसे प्रतियोगिता से तुरन्त हटा दिया जायेगा। दिनांक 30/11/2024-

खौ – खौ प्रतियोगिताः-(बालिका) यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग की बालिकाओं के लिये है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 9-9 छात्राऐं भाग ले सकती हैं। दिनांक 02/12/2024

मेंहदी प्रतियोगिताः- (बालिका) जूनियर वर्गः यह प्रतियोगिता बालिका हेतु जूनियर वर्ग के लिये है। प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 2 बालिकाऐं भाग ले सकती है। प्रत्येक बालिका को अपने साथ मेंहदी कीप स्वयं ही लानी होगी। मेंहदी ड्रांइग शीट पर हाथ का चित्र बनाकर बनानी होगी। ड्राइंग शीट प्रतियोगिता स्थल पर प्रदान की जायेगी। दिनांक 03/12/2024

रस्सा कसी प्रतियोगिताः-(बालक एंव बालिका) जूनियर वर्गः यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के बालक तथा बालिकाओं के लिये है। जिसमें प्रत्येक विद्यालय से 8 बालक तथा 8 बालिकायें भाग ले सकती हैं। तथा रस्सी का प्रबंध आयोजक स्थल से ही किया जायेगा। दिनांक 04/12/2024

वाद विवाद प्रतियोगिताः-प्रत्येक विद्यालय से जूनियर वर्ग में 2 (बालक या बालिका) भाग लेगें मोबाइल फोन का प्रयोग लाभकारी या हानिकारक होता है अथवा वर्तमान में राजनीति का हमारे समाज पर प्रभाव अच्छा अथवा बुरा समय 5 मिनट दिनांक 05/12/2024

नोट आवेदन पत्र के साथ प्रत्येक प्रतिभागी को पिछले वर्ष की अंकतालिका की फोटोकॉपी अथवा वर्तमान सत्र 2024-25 का परिचय पत्र (ID Card) की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है।

प्रत्येक विद्यालय के प्रतिभागियों के आवेदन पत्र प्रतियोगिता से आधे घण्टे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य एंव उनके द्वारा नियुक्त किये गये प्रतिनिधि द्वारा एक साथ जमा कराये जायेगें। अलग अलग फार्म जमा नही किये जायेगें। प्रत्येक विद्यालय के बच्चों की देखभाग उस विद्यालय के प्रधानाचार्य अथवा उनके प्रतिनिधि स्वयं करेगें प्रतियोगिता के समय यदि कोई छात्र-छात्रायें घायल हो जाते है तो उसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति की नहीं होगी।

किसी भी प्रतियोगिता की विवाद की स्थिति में अन्तिम निर्णय आयोजन समिति का होगा। यदि प्रतिभागी सदिग्ध पाया जाता है तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा अथवा पुरस्कार से वंचित किया जा सकता हैं।