जीवन शैलीराजस्थान

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर एनडीआरएफ और रेलवे का संयुक्त मॉक ड्रिल संपन्न जानिए यात्रियों होगा इससे क्या फायदा

आगरा।  धौलपुर स्टेशन पर रेल विभाग एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा मॉक ड्रिल का सफल अभ्यास आगरा मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक/आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/आगरा आफ़ताब अहमद के नेतृत्व में किया गया जिसे एनडीआरफ द्वारा ‘‘महादेव एक्सरसाइज’’ नाम से संचालित किया गया।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्धेश्य रेल संचालन के दौरान प्राकृतिक आपदा या मानवीय भूल/विफलता के कारण होनेवाली रेल दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए कम से कम समय में संरक्षित एवं सुरक्षित रूप से राहत व बचाव कार्य को सम्पन्न किया जाना और दुर्घटना से प्रभावित रेल यात्रियों की समय से मदद किया जाना था जिसमें रेल कर्मचारियों के साथ-साथ सिविल कर्मचारियों की कार्य-कुशलता को परखा गया तथा उनकी समयबद्धता का भी आकलन किया गया।


उक्त मॉक ड्रिल के अंतर्गत आज आगरा मंडल के धौलपुर स्टेशन पर समय 11:40 बजे सवारी गाड़ी के एक कोच का अवपथन किया गया। अवपथन के उपरांत स्पार्किंग के कारण कोच में आग लगने की घटना घटित हुई जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर/धौलपुर एवं गाड़ी के ट्रेन मैनेजर द्वारा रेलवे के आगरा स्थित कंट्रोल को दी गई। तदोपरांत स्टेशन मास्टर/धौलपुर एवं कंट्रोल/आगरा द्वारा रेलवे के संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ रेलवे के मेडिकल विभाग, राजकीय चिकित्सालय/धौलपुर, अग्निशामक विभाग/धौलपुर, सिविल पुलिस, सिविल प्रशासन/धौलपुर, एनडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस को डिरेलमेंट व आगजनी की घटना से यथाशीघ्र निपटने के लिए तुरंत सूचित किया गया ताकि यात्रियों के जान-माल के नुकसान को यथासम्भव रोका जा सके एवं समय रहते उन्हें मेडिकल सुविधा प्रदान करके राहत व बचाव कार्य को सम्पन्न किया जा सके।


रेल दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेल अधिकारी व कर्मचारी दुर्घटना स्थल एवं कंट्रोल रूम/आगरा की ओर तुरंत रवाना हुए तथा अपनी-अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किए। इसके अलावा सिविल अथॉरिटी यथा राजकीय पुलिस, राजकीय विकित्सालय, राजकीय प्रशासन, अग्निशमन दल, एनजीओ, सिविल डिफेंस एवं एनडीआरएफ की टीमें अपने-अपने अधिकारी के निर्देशन में सराहनीय सहयोग कर रेल दुर्घटना की गम्भीरता को कम करके यथासम्भव कम समय में रेल संचालन को सुचारू किया तथा आंशिक रूप से घायल यात्रियों को संतोषजनक उपचार देकर उनके घर को रवाना किया गया।


मॉक ड्रिल के दौरान दुर्घटना स्थल पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी/यांत्रिक, वरि.मं.संरक्षा अधिकारी, वरि.मं.चिकित्सा अधिकारी, वरि. मंडल यांत्रिक इंजी/कै.वै., वरि. मंडल यांत्रिक इंजी/ ओ.एण्ड.एफ., वरि.मं.सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ, वरि.मं.इंजी./द्वितीय, मंडल चिकित्सा अधिकारी/धौलपुर, मंडल संरक्षा अधिकारी, सहा.परिचालन प्रबंधक के साथ आगरा मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इनके अलावा सिविल प्रशासन धौलपुर से एसडीएम, एडीएम, एसओ के साथ-साथ एनडीआरएफ के कमांडेंट योगेश कुमार मीना भी उपस्थित रहे। आगरा मण्डल के कंट्रोल कार्यालय में वरि.मं.वि.इंजी./परि., वरि.मं.वि.इंजी./क.वि., वरि.मं. परिचालन प्रबंधक/फ्रेट, मंडल परिचालन प्रबंधक, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सहा. सुरक्षा आयुक्त व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।