आगरा । महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को महानगर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में मोती कटरा पहुंचा जहां मेट्रो की अंडरग्राउंड खुदाई के कारण लोगों के मकान में गहरी गहरी दरारें आ गई है उन क्षतिग्रस्त मकानों का प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी भी निरीक्षण के लिए पहुंच गईं।
महानगर अध्यक्ष अमित सिंह और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मंडल आयुक्त को बताया कि मेट्रो रेल अधिकारी क्षतिग्रस्त मकानों की लीपापोती करके मोती कटरा क्षेत्र की जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मेट्रो रेल अधिकारियों ने जिन मकानों में दरारें आ गई हैं उन मकानों में सीमेंट पुट्टी लगाकर उन गहरी दरारें को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि मेट्रो प्रशासन मोती कटरा के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि मकानों की हालत इतनी खराब हो गई है कि वह किसी भी समय धराशाई हो सकते हैं। इस कारण हजार लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने तुरंत मकानों की लीपापोती के कार्य पर रोक लगाने का आदेश मेट्रो अधिकारियों को दिया।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण सिंह,पूर्व पार्षद रति उपाध्याय,याकूब शेख,डॉ. मधुरिमा शर्मा,अनुज शिवहरे,अश्वनी बिट्टू, विवेक सिंह, बशीर उल हक,हबीब कुरैशी, हरजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।