उत्तर प्रदेश

संभल में नमाज़ ए जुमा के लिए 70 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी

संभल। यूपी के संभल में हिंसा के बाद नमाज़ ए जुमा होगी , जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है, ताकि और कहीं भी कोई संदिग्ध या अवैध गतिविधियां न हो सके. इसके साथ ही पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी है जिससे कोई भी भ्रामक या भड़काऊ भाषण जैसी पोस्ट नहीं डाली जा सके.  नमाज़ ए जुमा को लेकर 70 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है. ये सभी अधिकारी पुलिस द्वारा चिन्हित जगहों पर तैनात रहेंगे. संभल हिंसा के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट ने पहले ही जनपद में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 की निषेधाज्ञा को लागू किया है.