दिल्ली

संभल हिंसा पर मुस्लिम लीग ने की जांच की मांग

नई दिल्ली। मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेताओं, सांसदों और यूपी राज्य मुस्लिम लीग के पदाधिकारियों की एक बैठक में यूपी के संभल में पुलिस फायरिंग से जुड़े सभी मुद्दों की व्यापक जांच करने के लिए मौजूदा जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग की नियुक्ति की मांग की गई।

बैठक में फायरिंग में मारे गए लोगों के परिवारों को तत्काल मुआवजा देने की भी मांग की गई। साथ ही कहा गया कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

नेताओं ने यह भी बताया कि आगे की कानूनी सहायता के लिए वरिष्ठ कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा की जा रही है।

मुस्लिम लीग के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, पीवी अब्दुल वहाब, डॉ. एमपी अब्दुस्समद समदानी, एडवोकेट वीके हारिस बीरन, यूपी राज्य मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मतीन खान, महासचिव एडवोकेट मुहम्मद उवैज, सचिव नईम अंसारी, रिज वान अंसारी, शाहिद शहजाद, मुहम्मद इदरीस और सलमान सैफी मौजूद रहे।