आगरा | मस्जिद नहर वाली के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज जुमा के ख़ुत्बा में नमाज़ियों को इस्लाम दीन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने क़ुरआन में हमारा नाम “मुस्लिम” रखा और सूरह आले-इमरान, आयत नंबर 19 में साफ़-साफ़ बता भी दिया कि “अल्लाह के यहां दीन सिर्फ़ इस्लाम है।” मगर हम शायद दोनों ही बातें नहीं समझ सके। हमने अपने-अपने नाम भी अलग-अलग रख लिए, और दीन में तो क्या-क्या कर रखा है, अल्लाह की पनाह। मौजूदा मुसलमानों में बहुत बड़े पैमाने पर अल्लाह की इबादत के बजाय “अकाबिर परस्ती” (बुज़ुर्गों की अंधी इताअत) क़ायम हो गई है। इस गुमराही को ख़त्म करके सिर्फ़ एक अल्लाह की इबादत को क़ायम करना ही असल काम है। रसूलल्लाह के तरीक़े को पकड़ने वाले शख़्स को लोग “अलग” नज़र से देखते हैं, जबकि एक रिवायत के मुताबिक़ रसूलल्लाह ने फ़रमाया, “मेरी उम्मत में बुराई के वक़्त जिसने मेरी सुन्नत को पकड़ा, उसको सौ शहीदों का सवाब मिलेगा।” यह हमारे लिए ग़ौर करने का मक़ाम है। असल काम लोगों के अंदर बदलाव लाने का है, न कि इकट्ठा निज़ाम बदलने का। इकट्ठा निज़ाम बदलना टकराव की पॉलिसी है। लोगों के दिमाग़ को इस्लाम की तरफ़ हिकमत से दावत पहुंचाओ। मौजूदा दौर के मुसलमान अपनी इसी दावती ज़िम्मेदारी को भुला चुके हैं। उन्होंने दूसरे कामों को दावत समझ रखा है। इस स्थिति को ख़त्म करना और अल्लाह की दावत को उसकी असल रूह के साथ ज़िंदा करके लोगों तक पहुंचाना हमारी ज़िम्मेदारी है। इन हालात में रसूल की सुन्नत को ज़िंदा करना बहुत मुश्किल काम है, जो सौ बार क़त्ल होने के बराबर है। इसीलिए अल्लाह के नबी ने फ़रमाया कि ऐसे शख़्स के लिए अल्लाह के यहां सौ शहीदों के बराबर सवाब है। हमें इस पर फ़ोकस करना है। हमने तो नाम और दीन को ही बदल के रख दिया। क्या हमारे पास इसका जवाब है? अल्लाह हमें अपने दीन पर साबित क़दम रखे।
मौजूदा दौर के मुसलमानों ने अपनी दावती ज़िम्मेदारी को भुला दिया : मुहम्मद इक़बाल
November 29, 20240
Related Articles
August 14, 20230
जन सूचना अधिकारी / जिलाधिकारी लखनऊ पर रु० 25,000 का अर्थदंड लगाते हुए वसूली का आदेश
लखनऊ। दबीर सिददीकी, सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव,थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा जन सूचना अधिनियम 2005 के तहत जन सूचना अधिकारी / जिलाधिकारी लखनऊ को नगद रु० दस संख्या 08N 599261 दिनाक 19/03/202
Read More
March 23, 20240
हाईकोर्ट के फैसले से उलेमा किराम में नाराज़गी
बरेली। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने शुक्रवार को यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असांविधानिक करार दिया, कहा कि यह एक्ट धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला
Read More
April 12, 20240
Earn the reward of fasting for the whole year by having six fasts : Muhammad Iqbal
Agra | in the first Friday Sermon after Ramadan Muhammad Iqbal, Imam of Masjid Naharwali Sikandra, informed the people about a wonderful 'offer' from Allah. He said that this is a great reward from A
Read More